काबुल में लगातार दो धमाके, 25 की मौत 45 घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में लगातार दो धमाके हुए है। धमाके में पच्चीस लोगो की मौत की पुष्टि की गयी है जबकि 45 लोगो की घायल की सुचना मिली है।
लगातार हो रहे है बम धमाके
पुलिस ने शदराक़ क्षेत्र में धमाके की पुष्टि कर दी है। अफगानिस्तान के टोलो न्यूज़ के मुताबिक काबुल के शशादारक क्षेत्र में दूसरा धमाका उस वक़्त हुआ जब लोग पहले हुए धमाके के पीड़ितों की मदद कर रहे थे।
आपको बता दे की 14 अप्रैल से अब तक अफगानिस्तान में कुल 6 हमले हो चुके है चूकी यहाँ वोटर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस चालू हो चुके है। एक हफ्ते पहले ही कबूल में हुए बम धमाके में 60 लोगों की मौत हो गयी थी और 129 लोग घायल हुए थे। इस हमले के तुरंत बाद पुल ए खुमरी शहर में भी धमाका हुआ था जिसमे 5 लोगो की मौत हो गयी थी और 6 लोग घायल हुए थे। 20 अप्रैल को भी एक अज्ञात हमलावर ने कला ए नाउ के वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर पर हमला कर दिया था।
अभी तक फ़िलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं लिया है, अफगानिस्तान सरकार ने हुए इस हमले को आंतरिक सुरक्षा के जिम्मे सौपा है व तत्काल ठोस कदम उठाने का आदेश दिया है। धमाके में एक मीडियाकर्मी की भी मौत हुयी है। न्यूज़ एजेंसी ए एन आई की माने तो ए एफ पी का एक फोटोग्राफर भी इस धमाके में मारा गया है। लगातार हो रहे हमले से जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है, घर से बहार निकले में डर क्या पता शायद वापस आए या नहीं।