Sampurnanand Sanskrit University छात्रसंघ चुनाव में नामांकन के दौरान दो गुटों में मारपीट
वाराणसी: मंगलवार यानी की आज नामांकन को लेकर Sampurnanand Sanskrit University छात्रसंघ चुनाव में खूब मारपीट हो गई। किसी बात को लेकर अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवारों के समर्थक आपस में भिड़ गए। फिर इसके बाद तो बात ने और गंभीर रूप ले लिया और मारपीट के साथ ही जमकर लास-घूसें और ईंट-पत्थर भी चलने लगे। जिस कारण केंद्रीय कार्यालय के पास हड़कंप का माहौल व्यापत हो गया।
मामले को पुलिस ने किया नियंत्रित
वहीं किसी तरह से मामले को मौके पर पहुंची पुलिस ने नियंत्रित किया एवं वहां से छात्रों को खदेड़ डाला। छात्रनेता अपने समर्थकों के साथ नामांकन जुलूस से पहले छात्रावास के समीप ही खड़े थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान अध्यक्ष पद के प्रत्यशी के समर्थक आपस मे भीड़ने लग गए। हाल में पुलिस की तैनाती केंद्रीय कार्यालय के पास कर दी गई।
नामांकन की प्रकिया हुई समाप्त
वहीं अब नामांकन की प्रकिया समाप्त हो चुकी है। जिस वजह से तनावपूर्ण शांति का माहौल परिसर में व्यापत है। ज्ञात करावा दे कि 12 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान होगा। सिर्फ इतना ही नहीं विजयी प्रत्याशियों की घोषणा भी इसी दिन मतगणना के बाद कर दी जाएगी।
आठ को होगा वैध प्रत्याशियों का प्रकाशन
बता दे कि वहीं जहां वैध प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन आठ दिसंबर को दोपहर दो बजे के बाद किया जाएगा तो वहीं नामांकन वापसी नौ दिसंबर को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक होगा व इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन शाम चार बजे के बाद किया जाएगा।