संदिग्ध परिस्थियों में युवती की मिली लाश 

संदिग्ध परिस्थियों में युवती की मिली लाश 

वाराणसी। आज कल महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार से पूरा देश ग्रसित है और इस कड़ी में प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र भी अब अछुता नहीं रहा। तीन दिनों से गायब युवती की लाश शहर के अंतिम छोर चौबेपुर थाना अंतर्गत मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर चौबेपुर थाना इंचार्ज मनोज कुमार ने तत्परता दिखाते हुए गोताखोरों की मदद से बड़ी ही मशक्क़त के बाद युवती के शव को गंगा से निकाला। 

जब इसकी सूचना परिजनों को मिली तो परिजनों में शोक और गुस्से का गुबार उठ गया और परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तेलियाबाग पर चक्का जाम कर दिया। 

देर रात लोगों का गुस्सा फुट पड़ा और लोगों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर तेलियाबाग चौराहे को जाम कर दिया। मौके की नजाकत देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। 
 
घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि विगत 11 दिसंबर को युवती गायब हो गयी थी जिसकी लाश बीती रात को चौबेपुर गंगा नदी से बरामद की गयी। 

अनिल कुमार ने बताया कि दोषियों की जांच की जा रही है और जिन पुलिस वालों की लापरवाही पायी जाएगी उनके खिलाफ कार्यवायी की जाएगी। सीसीटीवी के आधार पर दोषियों की तलाश की जा रही है। 

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles