वाराणसी: दीनापुर एसटीपी से दूर होगी सीवर की समस्या
चिरईगांव/चोलापुर/वाराणसी: पीएम मोदी अपने 15वें दौरे में 12 नवंबर को 2400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों दिवाली गिफ्ट देंगे। जिसमें दीनापुर एसटीपी के अलावा फुलवरिया, चौकाघाट एवं सरैंया के पंपिंग स्टेशन का लोकार्पण किया जाना भी सम्मलित है।
सीवर लाइन का किया जायेगा लोकार्पण
हम आपको बता दे कि पीएम द्वारा चौकाघाट से दीनापुर तक के सीवर लाइन का लोकार्पण किया जायेगा। वहीं 140 एमएलडी क्षमता वाली दीनापुर में बनने वाली एसटीपी की मशीनों की टेस्टिंग का कार्य भी प्रारम्भ हो गया है। साथ ही वह 72 करोड़ की लागत से रामनगर में 10 एमएलडी एसटीपी का शिलान्यास भी करेंगे।
सीवर की समस्या से परेशान है जनता
बता दे कि काशी की जनता एसटीपी न बनने की वजह से सीवर की समस्या से परेशान रह रही है। ढाई लाख आबादी वाले घर दीनापुर एसटीपी के निर्माण से लाभान्वित हो सकेंगे। वहीं अभियंता विवेक सिंह ने कहा कि एसटीपी का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। वहीं टेस्टिंग के बाद तीन माह तक ट्रायल किया जाएगा। 9 नवंबर को इससे ट्रीट होकर निकलने वाले पानी का उपयोग सिंचाई के लिए किया जाएगा।
प्लांट से जोड़ा जा चुका है सीवर लाइन को
ज्ञात करा दे कि 120 एमएलडी गोइठहां एसटीपी की क्षमता है। प्रोजेक्ट मैनेजर शहनवाज ने बताया कि प्लांट बन गया है। इस प्लांट से वरुणा पार सभी सीवर लाइन को जोड़ा जा चुका है। अगले माह तक सीवर पाइप लाइन के कनेक्शन का कार्य पूर्ण हो जाएगा। शारदा सहायक नहर के कैनाल से नवापुरा गांव में इससे निकलने वाला ट्रीटेट पानी गिरेगा। साथ ही जैविक खाद के रूप में शोधन के बाद सीवर को उपयोग में लाया जाएगा। दूसरी तरफ 50 एमएलडी क्षमता रमना एसटीपी की है। 2019 में इसका कार्य पूर्ण होगा।