अगर आप शहर छोड़ने के लिए विमान यात्रा कर रहे है तो करें इन चीजों का इस्तेमाल 

अगर आप शहर छोड़ने के लिए विमान यात्रा कर रहे है तो करें इन चीजों का इस्तेमाल 

इस समय दुनिया भर में कोरोना वायरस के भय ने लोगों को डरा कर रखा है और अगर बहुत जरुरी न हो तो आप शहर छोड़ने के लिए विमान से यात्रा न करें।

अगर शहर छोड़ना बहुत जरुरी हो तो विमान यात्रा के दौरान अपने साथ मास्क, हैंड सेनेटाइजर रखें और लोगों से हैंड शेक करने से बचें।

हाथ मिलाने के बजाय भारतीय परंपरा के अनुसार हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करें। अगर आप विमान से यात्रा कर रहे है तो ऐसे लोगों से बचें जिन्हे छींक या खासी आ रही हो। ऐसे लोगों से जितना हो सके दूर रहे। 

एहतियात के तौर पर विमान में बिना मास्क के सफर न करें और किसी व्यक्ति पर शक हो कि वो कोरोना वायरस से पीड़ित है तो तुरंत एडमिनिस्ट्रेशन से संपर्क करें। 

सफर दौरान समय समय पर अच्छे से साबुन या हैण्ड वाश का इस्तेमाल करें और 20 सेकेण्ड तक हाथ को अच्छे से साफ करें। किसी से हाथ न मिलाये इससे कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा होता है। 

विमान यात्रा के अलावा सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें। छींकते समय नाक व मुंह को अच्छे से ढक लें और सर्दी से संक्रमित लोगों के पास जाने से बचें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मांस खाने से परहेज करें और शुद्ध शाकाहारी भोजन करें। 

आज के परिवेश में जहां कोरोना वायरस जा खतरा लगातार बढ़ा हुआ है उसको ध्यान में रखते हुए जंगली और पालतू जानवरों के संपर्क में आने से बचें और इनसे दूरी बनाकर रहें।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles