वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, कोरोना वायरस के लिए किया आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण
वाराणसी। वाराणसी में अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जहां एक ओर पार्टी के पदाधिकारियों संग बैठक की वहीं बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद कोरोना वायरस से बचाव की व्यवस्था का निरीक्षण करने पं दीन दयाल जिला चिकित्सालय पहुंचे।
सीएम ने दीन दयाल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया और कोरोना के खतरे से लड़ने के इंतेजामात देखे। सीएम ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश भर के 75 जनपदों में 10-10 बेड के आइसोलेशन वार्ड पहले से ही तैयार किये जा चुके है।
24 सरकारी और प्राेइवेट मेडिकल कालेजों में भी आइसोलेशन वार्ड बनाकर 1268 बेड की व्यवस्था की गयी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस से प्रभावित अब तक कुल 11 मरीजों की पुष्टि हुयी है जिनमे से 10 का दिल्ली के सफ्तर गंज में इलाज किया जा रहा है जबकि 1 का लखनऊ ने इलाज चल रहा है।
भारत सरकार की मदद से कोरोना वायरस की जांच के लिए 5 लैब स्थापित किये गए है जिसमे 2 लखनऊ में, 1 अलीगढ में, 1 बीएचयू में और 1 गोरखपुर में है।
सीएम ने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस के नाम पर भ्रम फ़ैलाने का काम न करें और सतर्कता बरतें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें और हाथ मिलाने के बजाय भारतीय परंपरा के अनुसार हाथ जोड़कर एक दुसरे का अभिवादन करें।
उन्होंने ने बताया कि सभी विभाग कोरोना वायरस से लड़ने और उसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए तैयार है। बाहर से आने वाले यात्रियों और अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी गयी है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।