जानिए 2019 में कौन हो सकता है वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस का उम्मीदवार
वाराणसी: कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कड़ी टक्कर देने के लिए अपने प्रत्याशी का चुनाव कर लिया है। इस बार विपक्ष ने तय कर लिया है कि वाराणसी में पीएम मोदी को हराने के लिए वह अपना साझा प्रत्याशी उतारेंगे। हालांकि अभी आधिकारिक रूप से प्रत्याशी की घोसणा नहीं की है, पर माना जा रहा है संयुक्त प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी की ओर से ही उतारा जायेगा इसे देखते हुए कांग्रेस ने अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है। इस बार कांग्रेस किसी पुराने चेहरे के जगह नए चेहरे को टिकट देने की तैयारी कर रही है।
इस विषय में राहुल गाँधी ने अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने साफ़ कह दिया है कि इस बार पार्टी दो बार से अधिक चुनाव हारने वाले प्रत्याशियों को टिकट नहीं देगी। ऐसे में पार्टी ने वाराणसी में अपना नया चेहरा तलाश लिया है।
सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस ने जिस नेता को इस बार मैदान में उतरने का फैसला लिया है वह राज्यसभा के पूर्व उपसभापति और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्यामलाल यादव की पुत्रवधु, मेयर प्रत्याशी शालिनी यादव हैे। बता दें कि 2017 में हुए मेयर इलेक्शन में पार्टी ने शालिनी को अपना प्रत्याशी बनाया था और उन्होंने पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए एक लाख 13 हजार मत हासिल किए जो कांग्रेस के लिए बड़ी उपलब्धि रही।
इतना ही नहीं शालिनी यादव कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बुलावे पर दिल्ली भी गईं थी। दिल्ली में करीब आधे घंटे का समय मिला पार्टी प्रेसिडेंट से मुलाकात व वार्ता का। इस दौरान शालिनी ने काशी के विकास की हकीकत से वाकिफ कराया राहुल गांधी।
शहर की विरासत नष्ट करने का लगाया आरोप
शालिनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने हर काशी की राजनीतिक गतिविधि से लेकर भाजपा के विकास के दावों पर काफी चर्चा की इस दौरान काशी को लेकर उनकी चिंता बिलकुल जायज थी भाजपा इस प्राचीन शहर की विरासत को नष्ट करने पे तुली हुई हैं।