शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे कर्मचारियों ने रोका, जीआरपी जवानो पे लगया सीट बेचने का आरोप
वाराणसी: मंडुआडीह से दिल्ली को जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस को रेलवे कर्मचारी ने मंडुआडीह रेलवे क्रासिंग पे रोक दिया प्रदर्शन करते हुए कर्मचारी रेल की पटरियों पे बैठ गए और नारेबाजी करने लगे, रेलवे कर्मचारी अपने सह कर्मचारी के साथ हुए मारपीट से नाराज़ है।
ये है मामला
रेलवे कर्चारियों ने बताया की कल रेलवे में कैरेज कर्मचारी गोपाल यादव 30 वर्ष कल शाम को शिवगंगा एक्सप्रेस निकलने के दौरान ट्रेन में मौजूद थे जब ट्रैन यार्ड से स्टेशन के लिए चली तो वह पहले से ही जीआरपी के जवान मौजूद थे और उन्होंने गोपाल से गेट खोलने के लिए कहा जिसके लिए उन्होंने मन कर दिया उसके बाद जीआरपी जवान बोगी में घुस गए और उन्हें पीटा तथा बन्दुक के मुट्ठे से उनपर कई प्रहार किये जिससे उन्हें गम्भीर छोटे आयी और उन्हें तत्काल ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
घटना से रेल कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है और उनका कहना है ऐसी घटनाये आये दिनों होती रहती है और जीआरपी जवान बिना किसी डर जनरल बोगी में सीट दिलाने के नाम पे जनता से धन उगाही करते है और मना करने पे रेलवे कर्मचारियों से मारपीट करते है।
रेलवे कर्चारियों ने कहा है जब तक दोषियों के खिलाफ कड़ी करवाई नहीं होगी तब तक वो प्रदर्शन जारी रखेंगे यूनियन रेलवे कर्मचारियों के सुरक्षा और सम्मान के साथ बिलकुल भी समझौता नहीं करेगा साथ ही में इस घटना के विरोध में टीएल डिपो के कर्मचरियो ने भी टूल डाउन स्ट्राइक कर रखा है।