वाराणसी: शिवगंगा एक्सप्रेस के इंजन में उलझा तार

वाराणसी: शिवगंगा एक्सप्रेस के इंजन में उलझा तार

वाराणसी: शिवगंगा एक्सप्रेस जो कि मंडुवाडीह से नई दिल्ली जा रही थी उस वोट डिरेल होने से बच गई, जब रविवार रात विद्युतीकरण के लिए लगाया जा रहा तार उसके इंजन में जा उलझा। ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रामनाथपुर स्टेशन के करीब हुई घटना के बाद ब्रेक लगाकर रोक दिया गया।

इलाहाबाद के लिए रवाना की गई ट्रेन

इस बीच पत्थर टकराने से डरे घबराएं यात्री इंजन से विद्युत तार उलझने की जानकारी पर करेंट आने की संभावना होने के कारण कोच से बहार आ गए। तकरीबन आधे घंटे के लिए ट्रेन वहीं खड़ी रही। इन सबके बाद ट्रेन कॉशन पर इलाहाबाद के लिए रवाना की गई एवं उलझे तार सिटी स्टेशन पर काट कर निकाले गए।

ट्रैक पर लटका तार उलझा

रेलखंड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण मंडुवाडीह-इलाहाबाद के बीच किया जा रहा है। शिवगंगा का पहला स्टॉपेज मंडुवाडीह के बाद इलाहाबाद जंक्शन है। ट्रेन जब रामनाथपुर स्टेशन के पास से गुजरी तो इंजन में ट्रैक पर लटका तार उलझ गया। जोर से आवाज आने की वजह से यात्रियों के लिए लगी ट्रेन बेपटरी हो गई है।

ट्रेन ड्राइवर भी ना समझ सका कुछ

अंधेरा होने की वजह से ट्रेन ड्राइवर भी कुछ समझ न सका एवं ट्रेन जल्दी-जल्दी में रोक भी दी गई। उतर कर देखने पर यह पता चला कि विद्युतीकरण के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) की तरफ से लगाया जा रहा तार उलझ गया है।

तार को किया अलग करने का प्रयत्न

बताते चले कि तार में करेंट नहीं था। आरपीएफ सहित यात्रियों के सहयोग द्वारा तार को अलग करने का प्रयत्न किया गया पर सफलता हाथ नहीं लगी। इसकी जानकारी वाराणसी स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम ऑफिस में दी गई। रात 10:15 बजे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि तार उलझने से ट्रेन को इलाहाबाद सिटी स्टेशन लाया गया। फिर तार को काटकर अलग किया गया।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles