काशी विद्यापीठ के पूर्व उपाध्यक्ष पर चली गोली, सियासी साजिश का पैंतरा
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के पूर्व उपाध्यक्ष (2014) पर जानलेवा हमला हुआ है।
राहुल राज पर मंगलवार की रात कुछ बदमाशों ने गोली चला दी।
बदमाश राहुल राज की हत्या करने के मंसूबे से आये थे।
लेकिन गोली राहुल राज के पीठ में लग गई। इसलिए उनकी जान अब तक बची हुई है।
राहुल राज ने आरोप लगाया है कि राजनीतिक दुश्मनी के चलते उन पर यह जानलेवा हमला हुआ है।
ये मामला कैंट थाने के नदेसर घौसाबाद इलाके की है।
मंगलवार की रात राहुल राज अपने पुराने घर से नए आवास पर जा रहे थे।
इसी दौरान बीच रास्ते में उन पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया।
राहुल राज पर गोलियां चली। जो उनकी पीठ में लग गई।
इसके बाद आनन फानन में उन्हें नजदीक के सिंह मेडिकल में भर्ती कराया गया।
हमले के बाद कैंट थाना की पुलिस भी अस्पताल में पहुंची।
राहुल राज के बयान के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच करेगी।
बता दें कि राहुल राज ने इस हमले के लिए पूर्व पार्षद विजय जयसवाल, वर्तमान पार्षद बीजू विश्वकर्मा, बस लाइन के श्याम बाबू, यशपाल व अन्य दो लोगों पर आरोप लगाया है।
राहुल राज ने ये भी कहा है कि अगर “मैं ठीक हो गया तो इन दुश्मनों को करारा जवाब देने का काम करूँगा।”
बहरहाल राहुल राज अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़