सिपाही भर्ती परीक्षा 2019: फुफेरा भाई बना मुन्ना भाई, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

सिपाही भर्ती परीक्षा 2019: फुफेरा भाई बना मुन्ना भाई, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

वाराणसी: रविवार को उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा 2019 संपन्न हो गई पर इस दौरान पुलिस ने सोमवार को तीन मुन्ना भाई सहित चार आरोपियों को कैंट, मंडुवाडीह और रोहनिया थाना क्षेत्र के तीन केंद्रों से गिरफ्तार कर लिया।

कैंट सहित मंडुवाडीह और रोहनिया में हुआ मुकदमा दर्ज

हम आपको बता दे कि आरोपियों की पहचान संजय कुमार यादव मऊ जिले के कोपागंज थाना के बसारतपुर से, दीपक कुमार बिहार के नालंदा से, अरविंद कुमार मिस्त्री और मुंगेर के मुकेश कुमार पटना से की गई है। कैंट सहित मंडुवाडीह और रोहनिया थाने में चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

एक से सवा लाख में तय हुआ परीक्षा पास कराने का सौदा

वहीं गिरफ्त में आए आरोपियों के अनुसार एक लाख से सवा लाख रुपये में परीक्षा पास कराने का सौदा निश्चित हुआ था। वह दस-दस हजार रुपये सहित आने जाने के लिए रेल का टिकट और ठहरने का इंतजाम भी एडवांस के तौर पर कर के आए हुए थे।

प्रवेश पत्र की जांच के दौरान पकड़ा गया मुकेश

बता दे कि सिपाही भर्ती परीक्षा 2019 की दूसरी पाली में गाजीपुर जिले के करंडा थाना के मानिकपुर कला कोट निवासी घनश्याम के स्थान पर उसका फुफेरा भाई बिहार के मुंगेर का मुकेश कुमार कैंट थाना अंतर्गत सुधाकर महिला पीजी कॉलेज में सम्मलित होने के लिए जा रहा था। मुकेश को गेट पर ही प्रवेश पत्र की जांच के दौरान पकड़ लिया गया था और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस अब घनश्याम की तलाश में लगी हुई है।

चार आधार कार्ड सहित दो मोबाइल हुए बरामद

वहीं बिहार के नालंदा का दीपक कुमार संजय कुमार यादव की जगह पर मंडुवाडीह थाना अंतर्गत महेशपुर स्थित सिल्वर ग्रोव स्कूल में परीक्षा देने जा रहा था। पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा 2019 प्रवेश पत्र के सत्यापन के दौरान पकड़े गए संजय से ही दीपक को बुलवा कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं चार आधार कार्ड सहित दो मोबाइल और पांच हजार सत्तर रुपये दोनों की तलाशी के दौरान बरामद किए गए है।

पुलिस कर रही है अखिलेश की तलाश

ठीक इसी प्रकार से पटना का अरविंद कुमार मिस्त्री बलिया के भीमपुरा निवासी अखिलेश कुमार की जगह पर रोहनिया थाना अंतर्गत करसड़ा स्थित एमपी मेमोरियल स्कूल में सिपाही भर्ती परीक्षा 2019 दे रहा था। अरविंद प्रवेश पत्र के सत्यापन के दौरान पकड़ लिया गया एवं उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं अखिलेश की तलाश में पुलिस लगी हुई है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles