सपा प्रत्याशी अशफाक अहमद को मिला सिम्बल, उत्तरी विधानसभा में सपा रही पहले पायदान पर
वाराणसी। 388 शहर उत्तरी विधानसभा समाजवादी पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी अशफाक अहमद सिंबल मिल गया। अशफाक अहमद डब्लू ने मीडिया के सामने सिम्बल मिलने की खुशी जाहिर की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई किसी से नही है, हम जनता का विश्वास जीत अपने विधानसभा को बदलना चाहते है। साथ ही उन्होंने सपा के जीत का दावा करते हुए कहा कि 10 मार्च के बाद सपा उत्तर प्रदेश में नई सरकार बनाएगी। साथ ही उन्होंने सभी वादों को पूरा करने का भी वादा किया। उन्होंने दावा किया कि पहली मीटिंग में 31 लाख लोगों को नौकरी देंगे, हर गरीबो को 300 यूनिट फ्री बिजली देगी, हर असहाय और वृद्ध महिलाओ को 1500 रुपये पेंशन देगी, मेधावी बच्चों को शिक्षा के लिए 18 हजार रुपये सालाना मिलेगा, हमारे मेनिफेस्टो में बुनकरों को लेकर भी योजना बनी है। उन्होंने बुनकरों के हक़ की बात करते हुए कहा कि बुनकरों को 65 रुपये में बिजली मिलती थी जो इस सरकार में बंद हो गयी, बुनकर कोई कौम नही है यह एक तबका है जिसमे पटेल, निषाद, राजभर आते है वो परेशान है जैसे ही हमारी सरकार बनेगी हम दोबारा वही योजना शुरू करेंगे। बुनकरों की समस्या सहित सरकार बनते ही लागू होगा मेन्फेस्टो का वादा किया है। आपको बता दें कि इस बार सपा वाराणसी के उत्तरी विधानसभा में पहले पायदान पर आई है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।