पीएम के दौरे को लेकर बनारस पहुंची SPG Team ने किया निरीक्षण
वाराणसी: अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पीएम नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को आ रहे है इसी के मद्देनजर मंगलवार को शहर में SPG Team जा पंहुची। वहीं टीम द्वारा निरीक्षण सहित बैठक भी की गई।
एडवांस सिक्योरिटी लायजनिंग की हुई बैठक
वहीं बाबतपुर एयरपोर्ट पर SPG Team टीम ने जिला पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बड़ा लालपुर स्थित हस्तकला संकुल, भुल्लनपुर पीएसी स्थित हेलीपैड और चांदपुर के राष्ट्रीय बीज अनुसंधान केंद्र परिसर में बने अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र का निरीक्षण कर एडवांस सिक्योरिटी लायजनिंग (एएसएल) की बैठक की।
केंद्रीय खुफिया इकाइयों ने भी शहर में डाला डेरा
हम आपको बता दे कि इसके साथ ही केंद्रीय खुफिया इकाइयों के अधिकारियों की टीम ने भी शहर में अपना डेरा डाल दिया है। 20 अधिकारियों की टीम ने एसपीजी के आईजी एस सुरेश के नेतृत्व में हस्तकला संकुल एवं चावल अनुसंधान केंद्र में बैरिकेडिंग सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा।
बिना परिचय पत्र न दिखे कोई कर्मचारी
उन्होंने कहा कि बिना परिचय पत्र के कोई भी कर्मचारी चावल अनुसंधान केंद्र और बीज अनुसंधान केंद्र के परिसर में टहलता हुआ नजर न आए। वहीं एसपीजी के अधिकारियों ने दोनों संस्थान के कर्मचारियों की सूची मांगी। साथ ही डीएम सुरेंद्र सिंह से कहा कि पीएम के साथ सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही रहने की इजाजत दी जाएगी।
पाथवे को अच्छी तरह बनाने के दिए गए निर्देश
बता दे कि वहीं परिसर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम तक सभी को अनुशासित रहने का भी पाठ SPG Team द्वारा पढ़ाया गया। साथ ही बनाए जा रहे पाथवे को और अच्छे से बनाने का निर्देश दिया गया। इससे पहले पीएसी भुल्लनपुर में बनाए जा रहे हेलीपैड का निरीक्षण SPG Team ने किया।
फोर्स तैनाती कार्ययोजना को दिया जाएगा अंतिम रूप
इस दौरान वहां पर उपस्थित रहे एसएसपी आनंद कुलकर्णी सहित एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह व पुलिस-प्रशासन के सभी आला अधिकारी। वहीं एक बार फिर बुधवार को SPG Team निरीक्षण करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचेंगी एवं अंतिम रूप फोर्स की तैनाती की कार्ययोजना को भी दिया जाएगा।