रक्षामंत्री बोली पाकिस्तान को देनी होगी सैन्य कैंप हमले की क्षतिपूर्ति
नई दिल्ली: रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स जारी कर कहा कि आज 10.30 पर सुंजवां का आतंक विरोधी ऑपरेशन रोका गया है पर स्वच्छता अभियान जारी रहेगा इस अभियान में 6 लोगों की मृत्यु हुई 3आतंकी मारे गए4आतंकीयों के के होने की सूचना है 3 आतंकी मारे गए है और चौथे का पता नहीं चल पाया है जिसको लेकर अभी सर्च ओपरेशन जारी है।
उसके गाइड होने की आशंका है क्योंकि उसने कैंप क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया था आतंकी पाकिस्तान में पोषित और रहने वाले अज़हर मसूद के आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद के हैं।
पाकिस्तान को देनी होगी क्षातिपूर्ति
इकठ्ठा किये गए सभी सबूत संकलित कर लिए गए है हम निश्चय ही सबूत पाकिस्तान को देंगे फिर भी सबूत पर सबूत दिए जाने के बाद भी उसने कोई एक्शन नहीं लिया पाकिस्तान को लगातार सबूत दिए जाते रहे हैं यह प्रमाणित हो चुका है कि आतंकी गतिविधियों के लिए वही जिम्मेदार है।
पाकिस्तान को इस दुर्घटना के लिए क्षतिपूर्ति देना पड़ेगा इंटेलिजेंस स्रोत के अनुसार आतंकी संगठन सीमा पार अपने लीडरों द्वारा संचालित होते हैं एनआइए द्वारा सबूतों की छानबीन की जा रही है पाकिस्तान पीर पंजाल के दक्षिणों के क्षेत्रों में आतंक के कट्टर का विस्तार कर रहा है और घुसपैठ की सहायता के लिए संघर्ष विराम उल्लंघन का सहारा ले रहा है।