मुठभेड़ में 1 लाख का इनामिया ढेर, एसटीएफ का एक सिपाही घायल
वाराणसी। बीती रात वाराणसी के सारनाथ अकथा के पास एसटीएफ और 1 लाख के इनामिया राजेश दुबे उर्फ़ टुन्ना के साथ मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ में एसटीएफ के एक सिपाही विनोद भी घायल हो गया।
एसटीएफ की वाराणसी यूनिट को बदमाश के होने की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की गयी तो राजेश ने एसटीएफ पर फायरिंग झोंक दी जिसमें सिपाही विनोद को सीने में गोली लगी। उसके बाद जवाबी कार्यवायी में टुन्ना पुलिस की गोली से घायल हुआ और में उसकी मौत हो गयी।
सूत्रों के अनुसार राजेश उर्फ़ टुन्ना गाजीपुर के नंदगंज बनगांव का रहने वाला बताया जा रहा है। राजेश गाजीपुर के गैंगस्टर कोर्ट से 2017 में पेशी के दौरान फरार हो गया था। राजेश उर्फ़ टुन्ना के उपर पूर्वांचल के कई जिलों में गैंगस्टर, हत्या और लूट जैसी गंभीर धाराओं में कई मुकदमें दर्ज है।
मौके पर पहुंचे एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि दो लोगों के साथ एसटीएफ की मुठभेड़ हुयी जिसमे एक बदमाश राजेश उर्फ़ टुन्ना मारा गया जबकि दुसरा भागने में कामयाब हो गया। मौके से एक पिस्टल, कार्बाइन और कार्टेजेस बरामद किये गए है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।