काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने दिया धरना, विश्वविद्यालय खुलने से छात्रों को होगी समस्या

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने दिया धरना, विश्वविद्यालय खुलने से छात्रों को होगी समस्या

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय 21 फरवरी 2022 से द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए खुलने वाला है। कोरोना महामारी के बाद से ही विश्वविद्यालय छात्रों के लिए बंद था इस दौरान छात्रों की ऑनलाइन पद्धति से क्लास और परीक्षा चल रही थी। मगर अब विश्वविद्यालय खुलने के साथ ही छात्रों के सामने कई समस्याएं खड़ी हैं। इन समस्याओं को लेकर आज छात्रों ने बीएचयू सिंह गेट पर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन से छात्रों की समस्याओं और मांगों पर ध्यान देने की अपील की। छात्रों का कहना है की जब पुरे साल ऑनलाइन क्लास चली है तो ऑफलाइन परीक्षा नहीं लेना चाहिए। अचानक विश्वसविद्यालय खुलने से छात्रों को हॉस्टल मिलने में असुविधा हो रही है। हॉस्टल न मिलने से लड़कियां और उनके परिवार के लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। छात्रों का कहना है कि पहले परीक्षा ऑनलाइन होने वाली थी जिससे वह प्रतियोगी परीक्षा केंद्र अपने गृह शहर में दे दिए हैं जिससे अब उन्हें समस्या होगी। साथ ही छात्रों ने कक्षाएं हाइब्रिड मोड में जारी रखने और परीक्षा OBE मोड में कराने की मांग की है।

Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।

Priyanshi Srivastava