स्वराज इंडिया का आरोप, क्या हुआ बसों में सीसीटीवी और मार्शल लगाने का वादा
दिल्ली: हाल ही में दिल्ली में हुई बस में छेड़खानी को लेकर दिल्ली की संस्था स्वराज इंडिया ने दिल्ली सरकार एवं केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा है कि चुनाव के पूर्व केजरीवाल ने बसों में सीसीटीवी और मार्शल लगाने का वादा किया था उस वादे का क्या हुआ।
स्वराज इंडिया द्वारा जारी बयां में कहा गया है कि केजरीवाल की सरकार अपने कार्यकाल के तीन साल में महिलाओं की सुरक्षा पर पूरी तरह विफल रही है उन्होंने कहा कि तीन साल में सरकार ने महिला सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाए हैं।
लास्ट माइल कनेक्टविटी देने में भी सरकार नाकाम रही है केजरीवाल सत्ता में आने से पहले और आने के बाद बसों में सीसीटीवी कैमरे, मार्शल और महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे करती थी अब वह वादा क्यों नहीं निभाती दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा को बस में छेड़े जाने के बाद स्वराज इंडिया के अध्यक्ष अनुपम का यह बयान आया है।
ज्ञात हो कि इस घटना के बाद छात्रों में काफी रोष है डीटीसी बस में हुई घटना से अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित छात्राओं का एक समूह दिल्ली के मुख्यमंत्री, पुलिस कमिश्नर और विश्वविद्यालय के उपकुलपति से मिलकर सुरक्षा की मांग करेंगे साथ ही पुलिस द्वारा दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने मांग करेंगी।