बदलने वाली है वाराणसी के सारनाथ की तस्वीर, वीडीए व पर्यटन विभाग के बीच हुआ एमओयू

बदलने वाली है वाराणसी के सारनाथ की तस्वीर, वीडीए व पर्यटन विभाग के बीच हुआ एमओयू

अब वाराणसी के बौद्ध स्थली सारनाथ की भी तस्वीर बदलने वाली है।

बता दें कि प्रो-पुअर योजना के कार्यों के लिए अब वीडीए व पर्यटन विभाग के बीच में एमओयू हो गया है।

वहीं अगस्त से काम शुरू होने की संभावना है।

बता दें कि इस कार्य के निर्माण की जिम्मेदारी नोएडा के केके बिल्डर्स को दी गयी है।

निर्माण कार्य को लेकर निर्माण एजेंसी व वीडीए के बीच भी एग्रीमेंट होगा।

मिली जानकारी अनुसार अगस्त में एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी जिसके बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

वीडीए वीसी ईशा दुहन से मिली जानकारी अनुसार पर्यटन विभाग और वाराणसी विकास प्राधिकरण के बीच अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर हो गया है।

साथ ही चयनित फर्म कंसलटेंट के साथ डीपीआर भी बनाएगी।

प्रो पूअर योजना के अंतर्गत सारनाथ के 30 मंदिरों को आकर्षक बनाया जाएगा।

बिजली, पोल, साइन बोर्ड को भी चमकाया जाएगा।

हेरिटेज व दूधिया लाइट से पूरे सारनाथ को चमकाने की तैयारी है।

साथ ही ईको टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित होने वाले उंदी ताल को रिंग रोड होते हुए सारनाथ से भी कनेक्टिविटी देने की तैयारी है।

पहले इस योजना के लिए 100 करोड़ का बजट रखा गया था।

मगर अब इसे 74 करोड़ रुपये कर दिया गया है।


Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें। 

Vikas Srivastava

Related articles