जौनपुर में एक शिक्षक के घर चोरों ने लगाई चंपत
मीरगंज, जौनपुर: मंगलवार की रात स्थानीय थाना क्षेत्र के मेदपुर गांव में एक शिक्षक के मकान में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरों ने नकदी एवं जेवरात समेत तीन लाख से अधिक के सामान पर अपना हाथ साफ़ किया।चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को सुबह घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने घटना की छानबीन की लेकिन चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका।
सुरेश सिंह मीरगंज थाना क्षेत्र मेदपुर गांव के निवासी है वा सर्वोदय इंटर कालेज मीरगंज में अध्यापक हैं। मंगलवार की रात सुरेश सिंह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर के बरामदे में सोए हुए थे वा घर के अंदर के कमरे में उनके छोटे भाई रमेश सिंह सोये थे।
हम आपको बता दे कि चोर रात मे पिछले दरवाजे को तोड़ अंदर घुसे एवं सुरेश सिंह शिक्षक के कमरे में रखी दो अटैची उठा ले गए। दोनों अटैची में एक लाख आठ हजार रुपये नकद, सोने की पांच अंगूठी, झुमका, हार समेत अन्य जेवरात रखा था। जिसको ले चोर रफूचक्कर हो गए। शिक्षक के भाई रमेश दूसरे कमरे में सो रहे थे इस वजह से वहा रखा सामान आदि चोरी होने से बच गया। जब सुरेश की पत्नी सुबह सोकर उठ दूसरे कमरे मे गयी तो सामान गायब देख हैरान रह गई। जब उन्होंने ने यह देखकर शोर मचाया तो परिवार के अन्य लोग वहां पहुंचे। थोड़ी देर बात इस बात का ज्ञात हुआ कि अटैची घर से दूर खेत में टूटी हालत में पड़ी थी। उसमें रखे कीमती सामान चोर उठा ले गए थे।
जैसे ही चोरी की खबर हुई गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पीड़ित शिक्षक ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच – पड़ताल की लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका। पीड़ित के मुताबिक नकदी व जेवरात समेत तीन लाख से अधिक का माल चोर ले रफूचक्कर हो गए। पुलिस का कहना है कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा।