उबर जल्द ही लांच करेगा फ्लाइंग टैक्सी, नार्मल टैक्सी के किराये में ले सकेंगे हवाई टैक्सी का मज़ा

उबर जल्द ही लांच करेगा फ्लाइंग टैक्सी, नार्मल टैक्सी के किराये में ले सकेंगे हवाई टैक्सी का मज़ा

हाल ही में उबर कंपनी के सीईओ दारा खोसरोहाही ने IIT दिल्ली में जो बात कही वह किसी साइंस फिक्शन फिल्म के सीन से कम नहीं है। अपने बयान में उन्होंने कहा जल्द ही आसमान पर उबर कंपनी की टैक्सीया उड़ान भरती नजर आएंगी।

अपने इस बयान में उन्होंने कहा कि जब हम हवा में टैक्सी उड़ा सकते हैं, तो हमें अंडरग्राउंड रास्ते बनाने मैं मेहनत करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले 5 से 6 सालों में हम अपनी सुविधा को सामने लाने का इरादा रखते हैं। इस सिलसिले में ऐप से टैक्सी बुक करने की सुविधा देने वाली इस कंपनी ने उड़ने में सक्षम वाहनों के विकास के लिए अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा से हाथ मिलाया है।

2020 तक योजना को पूरा करने का है लक्ष्य

कहां जा रहा है इसका किराया सामान्य टैक्सी यात्रा के बराबर ही रखा जाएगा कंपनी ने दावा किया है कि उसकी पहली घोषित की गई एयर टैक्सी पायलट योजना में लॉस एंजिलिस की भागीदारी होगी वैसे एलए पहला शहर नहीं है इससे पहले भी इस योजना में डलास फोर्ट-वर्थ, टेक्सास और दुबई भी भी शामिल हो चुके हैं एक बयान में उन्होंने कहा कि नासा मानवरहित यातायात प्रबंधन परियोजना में कंपनी के 2020 तक अमेरिका के कुछ शहरों में एयर की सेवा प्रायोगिक तौर पर शुरू करने के साथ काम कर रही है। हालांकि इसके इरादे कुछ ज्यादा ही हैं और अब देखना यह होगा कि उनके सपनों की उड़ान आखिर जमीनी हकीकत पर कब तक आ पाती है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.