यूआईडीएआई ने बदला ई-आधार का QR कोड, अब ऑफलाइन कर पाएंगे वेरिफिकेशन
नई दिल्ली: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) अब ई-आधार के लिए सुरक्षित डिजिटल साइन क्यूआर कोड लेकर आया है। जिससे लोगो की ऑफलाइन वेरिफिकेशन प्रक्रिया और आसान हो जाएगी। UIDAI के एक स्रोत के अनुसार, UIDAI ने ई-आधार पर मौजूदा QR कोड को बदल दिया है। आप को बता दे कि पहले इस QR कोड में डेमोग्राफिक डिटेल्स रहती थी। अब इसमें फोटो के साथ सुरक्षित डिजिटल साइन QR कोड सम्मिलित होगा।
आपको बता दे कि क्या है QR कोड क्यूआर कोड बारकोड लेबल का स्वरुप है। जिसमे मशीन से पढ़ी जाने वाली जानकारी स्टोर होती है। क्या है ई-आधार? ई-आधार आधार का ही इलेक्ट्रॉनिक वर्जन है। इसे UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
ऑफलाइन वेरिफिकेशन सुविधा के आने से आधार पर आधारित सेवाओं को और आसानी से पूरा किया जा सकेगा। आसान शब्दों में, यह बहुत कारगर और सुरक्षित सुविधा है। इससे कोई भी बैंक हो या आधारधारक आसानी से फोटो के साथ डाटा का ऑफलाइन वेरिफिकेशन कर सकता है।
27 मार्च 2018 से उपलब्ध हो चूका है ऑफलाइन QR कोड रीडर
आइये जानते है। कैसा होगा नया फीचर ई-आधार में आए नए फीचर डिजिटल साइन QR कोड में आधार कार्ड धारक की फोटो होगी। इससे बैंक जैसी एजेंसीज आधार कार्ड को ऑफलाइन वेरीफाई कर पाएंगी। हालांकि, फिर भी आधार कार्ड धारक के सत्यापन के लिए फोटो को मैन्युअली या एजेंसी की ऑथेंटिकेशन स्कीम के जरिए चेक करना होगा। UIDAI का ई-आधार QR कोड रीडर सॉफ्टवेयर 27 मार्च 2018 से उपलब्ध हो चुका है।