केंद्रीय मंत्री ने किसानों को बताया मवाली, बढ़ा विवाद तो बयान लिया वापस

केंद्रीय मंत्री ने किसानों को बताया मवाली, बढ़ा विवाद तो बयान लिया वापस

भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने किसानों को लेकर एक विवादित बयान दिया है।

मीनाक्षी लेखी ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किसानों को मवाली बता दिया।

मीनाक्षी लेखी ने एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि “वो किसान नहीं हैं। मवाली हैं वो।”

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने यह बयान 22 जुलाई यानी गुरुवार को दिया है।

इस बयान के बाद उन्हें खूब आलोचना झेलने को मिली है।

विदेश मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी का यह बयान तब आया जब दिल्ली के जंतर मंतर पर किसान संसद लगी हुई थी।

इसी बीच दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी एक प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित थीं।

इस दौरान एक पत्रकार ने किसान संसद को लेकर उनसे सवाल किया।

लेखी ने पत्रकार को बीच में ही टोकते हुए कहा कि “आप फिर उन्हें किसान कह रहे हैं। मवाली हैं वो। 26 जनवरी को जो हुआ वो आपराधिक कृत्य थी। विपक्ष इन चीजों को बढ़ावा दे रहा है।”

किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि “किसानों के लिए ऐसी टिप्पणी करना गलत है। हम मवाली नहीं हैं।”

कांग्रेस ने भी मीनाक्षी लेखी के इस बयान पर भाजपा को घेरा है।

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा है कि “गाली-जीवी मोदी सरकार, अब हम अन्नदाता मवाली हैं। चुल्लू भर पानी में डूब मरो।”

बता दें कि विवाद पैदा होने के बाद मीनाक्षी लेखी ने अपना बयान वापस ले लिया।

उन्होंने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि “मेरे बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। लेकिन फिर भी अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं अपना बयान वापस लेती हूं।”


Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें। 

Vikas Srivastava

Related articles