जम्मू-कश्मीर के सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, ढेर हुए दो आतंकियों में से एक लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर
बीते गुरुवार 22 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी।
बता दें कि कल की देर शाम बारामुला के सोपोर में सुरक्षा बालों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गयी।
कल हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों द्वारा दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार मारे गए आतंकियों में से एक लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर फयाज वार था।
वहीं दूसरे आतंकी की अभी कोई पहचान नहीं हुई है।
हालांकि उसके भी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।
बता दें कि मुठभेड़ में ढेर हुए आतंकी फयाज वार की आम लोगों और सुरक्षा बलों पर हुए कई हमलों और हत्याओं में शामिल होने की बात बताई जा रही है।
वहीं फयाज अहमद वार पर 10 लाख रुपये का इनाम था, जिसे सुरक्षा बलों ने सोपोर एनकाउंटर में मार गिराया है।
कल जम्मू-कश्मीर के सोपोर के वारपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च अभियान शुरू किया।
यह ऑपरेशन सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर चलाया था।
ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर इस साल घाटी में 78 आतंकवादियों को ढेर किया है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।