उन्नाव पीड़िता की मृत्यु को लेकर कहीं प्रदर्शन तो कहीं दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
वाराणसी। उन्नाव में हुए पीड़िता को दुष्कर्म के आरोपियों ने केरोसिन छिड़ककर जला दिया था जिसके बाद आज सुबह ही पीड़िता की मृत्यु हो गयी। उन्नाव में हुए घटना के विरोध में जहां एक ओर सपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के जिलामुख्यालय पर धरना दिया वहीं दूसरी ओर विशाल भारत संस्थान की महिलाओं ने मोमबत्तियां जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
उन्नाव पीड़िता के समर्थन में आज सपा के अखिलेश यादव लखनऊ में धरने पर बैठ गए उसके बाद वाराणसी के जिलामुख्यालय पर भी सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की।
विशाल भारत संस्थान की महिलाओं ने भी उन्नाव पीड़िता की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि देते कहा कि जिस प्रकार हैदराबाद में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपियों को सजा दी उसके लिए हैदराबाद पुलिस का धन्यवाद देते है और ऐसे दुष्कर्मियों को ऐसी ही सजा मिलनी चाहिए।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”