वाराणसी: फिर तड़तड़ाई गोलियां, युवक पर सरेराह फायरिंग
वाराणसी: एक बार फिर बुधवार गोलियां तड़तड़ाई। साइकिल सवार राजू शर्मा पर भेलूपुर थाना क्षेत्र के संकुलधारा पुलिस बूथ के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुन फायरिंग कर दी। जैसे ही गोली की फायरिंग की आवाज हुई क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर लोगों द्वारा जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर गोली लगने से घायल युवक को ले गई। जहां पर उसकी स्थिति नाजुक बताई गई है।
पत्नी के प्रेमी द्वारा चलाई गई गोली
वहीं राजू ने कहा है कि उसकी पत्नी के प्रेमी द्वारा उस पर गोली चलाई गई है। राजू शर्मा जो कि खोजवां किरहिया निवासी है चौक क्षेत्र में सैलून में काम करता है। राजू ने आगे बताया कि अपने काम से खाली होकर वो वह साइकिल द्वारा घर जा रहा था। पल्सर बाइक सवार तीन बदमाशों ने जैसे ही वह संकुलधारा पुलिस बूथ के निकट पंहुचा उसे रोक कर उस पर फायरिंग कर दी। जब उसको गोली लगी तो वह सड़क पर ही जा गिरा उसके गिरते ही हमलावर वहां से भाग निकले।
स्थिति है अभी नाजुक
हम आपको बताते चले कि बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों के मुताबिक राजू के बाएं तरफ पसली में गोली लगी है एवं उसकी स्थिति भी नाजुक ही है। इस मामले के संबंध में सीओ भेलूपुर सत्येंद्र तिवारी ने कहा कि जख्मी राजू एवं उसके भाई ने बताया है कि उसकी पत्नी के प्रेमी ने उसे गोली मारी है। वहीं राजू का कहना है कि वो पत्नी के प्रेमी पर आपत्ति जाहिर करता था जिस कारण उस पर गोली चलाई गई है। आरोपियों को गिरफ्तार तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर किया जाएगा।
सख्ती दिखाती नजर नहीं आ रही पुलिस
वहीं दूसरी तरफ वाराणसी की पुलिस हत्या एवं हत्या का प्रयत्न जैसी गंभीर आपराधिक वारदातों के खुलासे के लिए सख्ती दिखाती हुई नजर नहीं आ रही है। हत्या के तीन मामलों की गुत्थी जिनमें रोहनिया, चोलापुर और चौबेपुर क्षेत्र के मामले भी शामिल है जो कि सुलझने का नाम ही नहीं ले रहे है एवं थानेदार बार-बार पीड़ित परिवारों को यहीं कहते हुए सुनाई पड़ रहे है तफ्तीश जारी है।
निरंतर किया जा रहा है आगाह
इस मामले के संबंध में एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने कहा कि संबंधित थानेदारों को गंभीर किस्म की आपराधिक वारदातों के खुलासे के लिए निरंतर आगाह भी किया जा रहा है। साथ ही कहा जा रहा है कि जिस किसी की भी इस मामले के संबंध लापरवाह रवैया देखा जाएगा उसको कार्रवाई की जद में ले लिया जाएगा। इन सबके साथ ही एसएसपी ने थानेदारों को थाने के टॉप फाइव अपराधियों पर प्रभावी तरीके से कार्रवाई न करने के लिए खरी – खोटी सुनाई।