गैस रिसाव से लगी आग तकरीबन 50 हजार रुपये के गृहस्थी के जले सामान
भदोही, वाराणसी: मंगलवार को सुबह रसोई गैस लीकेज से लगी आग से तकरीबन 50 हजार रूपये के सामान जल कर राख हो गए यह घटना कोतवाली क्षेत्र के काजीपुर बडी मस्जिद के पास स्थित एक मकान में हुआ।
पड़ोसियों ने किया आग बुझाने का प्रयत्न
जैसे ही खाना बना रही महिला ने यह दृश्य देखा उसके तो होश ही उड़ गए वह जल्दी – जल्दी अपने बच्चो संग घर से बाहर निकल गई।
इस दौरान जब यह खबर आस – पास के लोगो सहित पड़ोसियों को हुई तो आग बुझाने का प्रयत्न करने लगे पर आग गैस के समाप्त होने के बाद ही बुझ सकी।
घटनाक्रम के दौरान मोहल्ले भर में अफरातफरी मची रहीं
इस घटनाक्रम के दौरान मोहल्ले भर में अफरातफरी का माहौल व्यापत रहा। अलीमुद्दीन अंसारी का मकान काजीपुर बड़ी मस्जिद के पास गली में ही हैं। अलाउद्दीन की बेटी सुबह 7.30 बजे सिलिंडर के चूल्हे पर खाना पका रही थी। अचानक से हुए लीकेज को देखकर वह बिल्कुल से घबरा गई। फिर वह चिल्लाते हुए बच्चों संग घर से बाहर आ गई।
आग ईंधन समाप्त होने के बाद ही बुझ सकी
बचाव के लिए इस दौरान लोग पहुंचे, पर आग ईंधन समाप्त होने के बाद ही बुझ सकी। अलीमुद्दीन ने बताया कि घर छोटा हैं और उसी में खाना भी पकाया जाता हैं। उसी कमरे में बच्चे सहित घर के सामान भी थे। घटना के दौरान बच्चो को तो निकाल लिया गया पर गृहस्थी के तकरीबन 50 हजार रुपये के सामान जल गए। जिसमें खाद्य सामग्री सहित कपड़े, स्टेबलाइजर अन्य भी शामिल थे।