PM Modi ने वाराणसी में किया अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन
वाराणसी: PM Modi ने वाराणसी में बनकर तैयार अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र जो कि दक्षिण एशिया और दक्षेस क्षेत्र में चावल अनुसंधान और प्रशिक्षण के क्षेत्र में कार्य करने के लिए बनकर तैयार हुआ का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ वहां पर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ सहित सूबे के राज्यपाल राम नाईक और केन्द्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा भी उपस्थित रहे।
अधिकारियों संग PM Modi ने किया निरीक्षण
हम आपको बता दे कि अंतरराष्ट्रीय अनुसन्धान केंद्र के अधिकारियों संग PM Modi ने इसका बारीकी से निरीक्षण किया और साथ ही इसकी विशेषताओं की जानकारी हासिल की। राष्ट्रीय बीज अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र के परिसर में पीएम द्वारा उद्घाटित अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान सहित दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केन्द्र, राष्ट्र को समर्पित होगा। जो कि एक केन्द्र के रूप में दक्षिण एशिया और दक्षेस क्षेत्र में चावल अनुसंधान और प्रशिक्षण के लिए काम करेगा। चावल का उत्पादन बढ़ाने और उसे टिकाऊ बनाने में भारत के पूर्वी हिस्से में स्थापित सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय केन्द्र से सहायता मिलने की उम्मीद क्षेत्र को होगी।
वैज्ञानिकों से की PM Modi ने बातचीत
गौरतलब है कि 1960 से अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (आईआरआरआई) से भरता जुड़ा हुआ है। ज्ञात करावा दे कि नवंबर, 2017 में PM Modi फिलीपींस के मनीला में आईआरआरआई मुख्यालय का दौरा करने वाले पहले पीएम हैं। जहां पर उन्होंने कृषिगत नवाचार और उन्नत अनुसंधान के बारे में चावल के क्षेत्र में चर्चा की थी। बता दे कि अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के मुख्य द्वार पर PM Modi ने फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसके बाद तीन लैब में जाकर पीएम ने अनुसंधान के बारे में जानकारी ली। इस दौरान वैज्ञानिकों से भी उन्होंने बातचीत की।