PM Modi के वाराणसी दौरे से पहले परियोजनाओं को पूरा कराने की चुनौती, विभागों ने झोंकी ताकत
वाराणसी: वाराणसी प्रशासन के सामने 29 दिसंबर के PM Modi के संभावित दौरे से पहले परियोजनाओं को पूर्ण करने की चुनौती है। दिसंबर में प्रधानमंत्री कार्यालय से परियोजनाओं को सूची तलब होने के बाद से प्रशासन उसे पूर्ण करने में लग गया है। बीएचयू स्थित महामना कैंसर संस्थान और होमी भाभा कैंसर अस्पताल सहित चावल अनुसंधान संस्थान कार्य तकरीबन पूर्ण हो गया है। पर बाकि परियोजनाओं की प्रगति संतोषप्रद नहीं है। वहीं वाराणसी डीएम सुरेंद्र सिंह ने कहा कि विभागों को परियोजनाओं को समय से पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इनकी समीक्षा भी समय समय पर की जा रही है।
गोइठहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य हुआ पूर्ण
हम आपको बता दे कि 533 करोड़ रुपये की लागत से गंगा प्रदूषण इकाई की तरफ से बन रहे गोइठहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य पूर्ण हो गया है। फिर भी सीवर कनेक्शन प्लांट से नहीं हुआ है। तकरीबन 15 हजार घरों के कनेक्शन करने हैं। लगभग सात किलोमीटर लंबे शाही नाले की सफाई और मरम्मत का कार्य अस्सी से खिड़कियां घाट तक 2016 से शुरू है। इसकी समय सीमा कई बार बढ़ी है जिस कारण 70 फीसदी ही अभी तक कार्य हो पाया है। कई बाधाएं इस 84.58 करोड़ की लागत से होने वाले कार्य में सामने आ रही हैं।
भोजूवीर सिंधोरा मार्ग का हो रहा चौड़ीकरण
बता दे कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए 46.77 करोड़ से प्रमुख मार्ग भोजूवीर सिंधोरा मार्ग को चौड़ीकरण किया जा रहा है। चौड़ीकरण का कार्य इस मार्ग पर अतिक्रमण के चलते धीमा चल रहा है। वैसे यह कार्य तकरीबन पूर्ण होने वाला है। वहीं 150 बेड का ईएसआईसी अस्पताल 53.88 करोड़ की लागत से पांडेयपुर में बनाया जा रहा है। 85 फीसदी तक ही यह कार्य अभी पूरा हुआ है। इसे 15 दिन में पूर्ण कर लेना चुनौती है।