जरूरतों को पूरा करने के लिए करते थे लूटपाट, वाराणसी पुलिस ने किया गिरफ्तार
पिछले दिन लूट के मामलो को अंजाम देने वाले आरोपियों को शिवपुर पुलिस द्वारा दनियालपुर तिराहे के समीप धर दबोचा गया। पुलिस द्वारा एक तमंचा नाजायज 315 बोर, एक अदद जिन्द कारतूस नाजायज 315 बोर, मोटर साइकिल चेंचिस नं0 एमबीएलकेसीबीइडीएजीडी 01163 व इंजन नं0 01118, अन्य मुकदमे में बरामद 3700/- रुपया बरामद किया गया।
सोमवार को शिवपुर थाना को सुचना मिली की नवलपुर शिवपुर से सम्बंधित लूट के अभियुक्त शिवपुर से दनियालपुर की तरफ जा रहे है। उक्त सुचना पर विश्वास करते हुए दनियालपुर तिराहे के पास तलाश अभियान शुरू किया गया, कुछ ही समय बाद एक मोटर साइकल पर दो व्यक्ति शिवपुर की दिखाई दिए, मुखबीर ने दूर से पहचान कर इशारा किया, जिसको पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो उनको देख वो लोग भागने का प्रयास किया जिन्हे शिवपुर पुलिस द्वारा पकड़कर पूछताछ किया गया।
पूछताछ दौरान दोनों अभियुक्त विजय पाल पुत्र ज्ञानचंदपाल निवासी दनियालपुर थाना शिवपुर उम्र 19 व रंजीत कुमार पुत्र मंगरु पटेल निवासी दनियालपुर थाना शिवपुर उम्र 20 से उक्त सामने बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तों पर मुकदमा कर अग्रिम कार्यवाही किया जा रह है।
कड़ाई से पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताय की दिनांक 17.05.2018 को समय 07.30 बजे नवलपुर एक महिला के गले से चैन छीन लिया था, दिनांक 16.022018 को पाण्डेयपुर में हम लोगो ने एक महिला के गले से चैन छीन लिया था। दिनांक 17.04.2018 को समय 08.00 बजे रात्रि में भिखारीपुर से एक महिला का पर्स छीनकर भाग गये जिसमे 2000/- रुपया था। दिनांक 20.04.2018 के समय 08.13 बजे मंडोला में एक महिला से उसके गले का सोने का चैन व सोने का मंगल सुत्र छीन कर भाग गये थे।
उक्त अपराधियों का जनपद वाराणसी के विभिन्न थाना अंतर्गत धारा 392 व स्थानीय थाना में आपराधिक इतिहास रह चूका है। गिरफ्तार करने में मुख्यतः थाना प्रभारी पवन उपाध्याय, उप निरीक्षण धनञ्जय कुमार राय व एजाज अहमद, कांस्टेबल राहुल सिंह, क्राइम सिपाही देवाशीष सिंह और अजय सिंह सहित शिवपुर पुलिस मौजूद थी।