फर्जी परिवहन कागजात बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, वाराणसी पुलिस को मिली कामयाबी
उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बिहार समेत कई राज्यों के फर्जी परिवहन विभाग के जाली कागजात बनाने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार।
चौबेपुर थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह ने बताया की हम लोग चौबेपुर थाना क्षेत्र में गस्त लगा रहे थे उसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ की एक मोटर साईकल से दो व्यक्ति जो परिवहन विभाग के फर्जी विभिन्न कागजात व प्रमाण पत्र बनाते है तथा विभिन्न जनपदों में चालकों वाहन तथा वाहन स्वामियों आर्थिक लाभ लेकर उपलब्ध करते है, वो बलुआ तरफ से चौबेपुर आने वाले है, उक्त सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस बल साथ आजाद चौराहा से आने-जाने वाली वाहनों की तलाशी प्रारम्भ की गयी, कुछ देर बाद दो व्यक्ति डिस्कवर मोटरसाइकल बलुआ की तरफ आते हुए दिखे जो चौराहे पर पुलिस बल देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे पर पुलिस बल ने दौड़ाकर आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया।
गिरफ्तार अभियुक्त श्रीनाथ चौरसिया पुत्र स्वर्गी लालजी चौरसिया दनियालपुर स्थयी थाना जनपद वाराणसी, ने बताया की हम लोग द्वारा बिहार पश्चिम बंगाल व उत्तर प्रदेश के विभिन जनपदों के परिवहन विभाग कागजात जैसे ट्रांसपोर्ट परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, इन्सुरेंस आदि बनाकर कम पैसे में फर्जी कागजात उपलब्ध कराते है। मेरे फरार साथी बल्ली निवासी लालपुर थाना कैंट जनपद वाराणसी, कंप्यूटर आदि का विशेष ज्ञान रखता है कार्यालाओ से दलाल के माध्यम से आवश्यक जानकारी, मोहर व फॉर्म प्राप्त कर लेता है अवं बॉर्डर के चेक पोस्टो पर चेक पोस्टो पर कर पंजीयन तथा टीसी तत्काल बनाकर चालकों से पैसा लेकर उपलब्ध करा देता है।
तलाशी के दौरान उसके पास से 4 डीएल, 19 फर्जी ट्रांसपोर्ट परमिट बिहार सरकार, 8 फर्जी मोहर उत्तर प्रदेश व बिहार सरकार परिवहन विभाग, 10फर्जी फॉर्म, समेत कई सामने बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित कुमार व क्षेत्राधिकारी पिंडरा सुरेन्द्रनाथ यादव ने मीडिया से रूबरू कराते हुए बताया की उक्त अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रह चूका है।
गिरफ्तार करने वालो में चौबेपुर थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह, उप निरिक्षण कश्यप कुमार सिंह प्रभारी चौकी जालुहपुर समेत कई सिपाही मौजूद थे।