चेकिंग में धराया 128 पेटी अंग्रेजी शराब, वाराणसी पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी
अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही तेजी से किया जा रहा है.
इसी क्रम में आज डाफ़ी नेशनल हाईवे टोल प्लाजा पर मुखबिर की सुचना पर चेकिंग के दौरान एक सफ़ेद पिकअप वन को रोकने का प्रयास किया गया, जिसपर गाड़ी चालक तेजी से गाड़ी लेकर भागने लगा,आगे जाकर जब उसको घेरा गया तो ट्राफिक का फायेदा उठाते हुए मौके से भागने में सफल हो गया. ड्राईवर शराब बिहार लेजाने के फ़िराक में था, मौके पर से कई पेटी शराब बरामद.
उक्त जानकरी आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ने पत्रकार वार्ता में जानकारी दिया. उन्होंने बताया की पुलिस अधीक्षक शहर व सीओ भेलूपुर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक लंका संजीव कुमार मिश्र, रमना चौकी प्रभारी बृजेश पाण्डेय सहित उप निरीक्षक धनञ्जय कुमार राय के द्वारा मुखबिर की सुचना पर उक्त अभियान चलाया गया. समय लगभग ढेर बजे सुचना मिली की बिहार की तरफ एक गाड़ी में काफी मात्रा में अवैध शराब ले जाया जा रहा है. सूचना को बना टीम ने दो गुट बना लिया कुछ लोग चेकिंग में थे बाकि आगे पीछे थे ताकि अगर वो भागने का सोचे तो धर दबोचा जाये, और हुआ भी ऐसा ही मौके पर से बंद बॉडी वाले सफ़ेद गाड़ी सहित निम्न मात्रा में शराब बरामद किये जाये.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर सबको इस सफलता पर बधाई दिया व कुशल नेतृत्व की सहारा.