सिटी एसपी ने मुख्यमंत्री कार्यक्रम में पत्रकारों से की बदसलूकी
वाराणसी:अब यूपी पुलिस के कुछ अधिकारी ही जुटे है जनता के बीच अपनी छवि सुधारने के काम में। एसपी सिटी ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जो कि पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री स्मृति संग्रहालय के लोकार्पण का था में हड़कंप मचा कर रख दिया। पुलिसिया रौब जमाते हुए कुछ मीडियाकर्मियों से उलझते हुए कुछ लोगों पर पुलिस ने अपना दबदबा दिखाने की कोशिश की। जब धक्का मुक्की होने लगी तो उसपर एसपी बोले, दिनेश सिंह नाम है मेरा, देख लूंगा सबको।
एसपी सिटी भिड़े फोटो जर्नलिस्ट से
एसपी सिटी दिनेश सिंह गुरुवार को रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री चौक पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान कवरेज कर रहे फोटो जर्नलिस्ट से अचानक भिड़ने लग गए। सिर्फ इतना ही नहीं वह फोटोजर्नलिस्ट जो कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की कवरेज कर रहा था उससे सिर्फ धक्का मुक्की ही नहीं की बल्कि बदसलूकी तक करने पर आमदा हो गए।
लफ्जों में दिखी तल्खी
एसपी सिटी इन सबके बीच अपना आपा खो बैठे। उनके लफ्जों में तल्खी तो थी ही इस कारण वह अपना पूरा नाम बताने तक से बाज नहीं आए। दिनेश से ज्यादा जोर सिंह पर दिया एसपी सिटी ने अपने कथन में। उनके द्वारा कथन में कहा गया देख लूंगा सबको। एसपी का यह व्यवहार मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हुए इस हंगामे में वहां पर रहे अधिकारियों को भी नहीं भाया। जबकि यह कोई पहली मर्तबा नहीं हुआ हैं। जबकि एसपी सिटी द्वारा वीआईपी मूवमेंट में इस प्रकार की अजीब हरकत की गयी है।
पूर्व भी आई है शिकायतें
जनता से बदसलूकी की शिकायतें इससे पहले मुख्यमंत्री के अन्य दौरों में भी सुनने को मिलती रहती हैं। बीएचयू उपद्रव के दौरान सोमवार की रात भी उन्होंने एक वरिष्ठ अधिकारी से भी गलत व्यवहार किया था। हम आपको बताते चले कि छोटे कप्तान नाम से एक एसपी सिटी तकरीबन दो वर्ष पूर्व यहां तैनात था जिसके द्वारा यह हरकतें की जाती थी। वहीं प्रदेश में आला अफसर थे उनके भाई जिस कारण वह अधिकारियों से भी ठीक व्यवहार नहीं करते थे। उनको यहां से बड़ी बेज्जती के साथ जाना पड़ा था।