वाराणसी जोन को मिलीं 10 बसें, इन जिलों के यात्रियों को होगा फायदा
वाराणसी: 10 नई बसों का संचालन मंडल से किया जाएगा। जिनमें से सोनभद्र से लखनऊ के लिए जहां चार बसें चलेंगी वहीं गोरखपुर से शक्तिनगर के लिए चार बसों सहित दो बसें सोनभद्र से कानपुर तक के लिए चलेंगी। इन बसों के दीवाली से पूर्व चलने की संभावना है।
दो बसेें सोनभद्र-लखनऊ के बीच होकर गुजरेंगी
हम आपको बताते चले कि दो बसेें सोनभद्र-लखनऊ के बीच मिर्जापुर, गोपीगंज, प्रतापगढ़ होकर गुजरेंगी। यह बसें रात के नौ बजे लखनऊ पहुंचेगी जो कि सुबह के 10 बजे से चलेंगी। वहीं सुबह छह बजे चलकर दूसरी बस रात 11:55 बजे सोनभद्र पहुंचेगी। 401 रुपये इसका किराया निर्धारित किया गया है।
दूसरी बस लखनऊ से सुबह पांच बजे चलेगी
बता दे कि सोनभद्र से लखनऊ के लिए दो बसें इसी तरह से वाया मिर्जापुर-औराई-भदोही-प्रतापगढ़-लखनऊ होकर चलेगी। बस सुबह 11 बजे सोनभद्र से प्रस्थान कर रात 10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वहीं लखनऊ से सुबह पांच बजे दूसरी बस चलेगी एवं रात 11 बजे सोनभद्र पहुंचेगी। 415 रुपये इसका किराया होगा।
कानपुर से दूसरी बस सोनभद्र पहुंचेगी
सोनभद्र-कानपुर, वाया मिर्जापुर-गोपीगंज-प्रयागराज-फतेहपुर होकर दो बसें चलाई जाएंगी। शाम 5:20 बजे सोनभद्र से बस चलेगी एवं सुबह 3:30 बजे कानपुर पहुंचेगी। सुबह 10 बजे प्रस्थान कर कानपुर से दूसरी बस शाम 7:45 बजे सोनभद्र पहुंचेगी। जिसका 423 रुपये किराया देना होगा।
गोरखपुर-शक्तिनगर के बीच चार बसों का संचालन
गोरखपुर-शक्तिनगर के बीच जहां चार बसों का संचालन होगा। शाम पांच बजे बस चलकर गोरखपुर से अमलोरी सुबह पांच बजे पहुंचेगी। वहीं सुबह छह बजे चलकर दूसरी बस अमलोरी से प्रस्थान कर शाम चार बजे गोरखपुर आएगी।
चौथी बस अमलोरी से शाम चार बजे चलेगी
सुबह छह बजे तीसरी बस गोरखपुर से चलेगी एवं अमलोरी शाम को पांच बजे पहुंचेगी। वहीं अमलोरी से शाम चार बजे चलकर चौथी बस सुबह पांच बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 473 रुपये जिसका किराया तय है।