कामधेनु अपार्टमेंट्स की दुकानों पर जारी है वीडीए का कहर 

कामधेनु अपार्टमेंट्स की दुकानों पर जारी है वीडीए का कहर 

 वाराणसी। वाराणसी के लंका क्षेत्र स्थित कामधेनु अपार्टमेंट्स की दुकानों पर देर रात से ही वीडीए के बुलडोजर कहर ढा रहे है। दूसरे दिन भी लगातार अवैध निर्माण को तोड़ने में वीडीए लगा हुआ है। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात से ही कामधेनु अपार्टमेंट्स की अवैध 38 दुकानों को वीडीए के बुलडोजर ने जमींदोज करने काम शुरू कर दिया। 

दरअसल कामधेनु अपार्टमेंट और बिल्डर के बीच विवाद के कारण सुप्रीम कोर्ट ने इन अवैध दुकानों को तोड़ने का आदेश दिया था। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने आदेश के बाद दुकानों को ध्वस्त करने का काम शुरू कर दिया। 

वीडीए की कार्यवायी से गुस्सायें कामधेनु अपार्टमेंट में वर्षों से दुकान लगा रहे दुकानदारों ने मौके पर वीडीए और वाराणसी पुलिस के खिलाफ नारे भी लगाये। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया तभी जाकर आगे की कार्यवायी हो पायी। 

दुकानदारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वीडीए को बिल्डिंग के निर्माण के समय ही कार्यवायी करनी चाहिए थी। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles