प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में महंगाई के खिलाफ महिलाओं ने भरी हुंकार

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में महंगाई के खिलाफ महिलाओं ने भरी हुंकार

वाराणसी देश में बढ़ते बेतहाशा महंगाई के खिलाफ शुक्रवार को वाराणसी में महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया है।

वाराणसी के महिला व्यापार मंडल के बैनर तले कल सिगरा क्षेत्र में महिलाओं ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया।

इस दौरान महिलाओं ने जमकर नारेबाजी भी की।

महिलाओं ने इस दौरान सरकार को चेतावनी दिया कि यदि महंगाई कम नहीं हुई तो आगामी चुनाव में इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।

बता दें कि देश में पेट्रोल और डीजल के साथ ही खाद्य पदार्थों के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

जिसका सीधा असर महिलाओं पर पड़ रहा है।

प्रदर्शन को लेकर महिलाओं ने कहा कि जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है उससे घरेलू महिलाओं का जीना दूभर हो गया है।

कोरोना के बाद अब महंगाई की वजह से मध्यम वर्ग के लोग बेहद परेशान हैं।

लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है।


Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़

Vikas Srivastava