अब एक से दी घण्टे में मिलेगा कोरोना का रिजल्ट, बीएचयू ने तैयार की मशीन
वाराणसी। कोरोना के संकट काल में सबसे बड़ी समस्या मरीजों में कोरोना के सिम्टम्स का पता लगाना है। जिसकी रिपोर्ट आने में 3 से 4 दिन लग जाता हैं।
मगर अब वाराणसी के बीएचयू ने टु नेट मशीन इजाद की है, जिसके जरिए कोरोना के संक्रमण का रिजल्ट मात्र 1 से 2 घंटे में ही आ जाएगा
इस मशीन के आने की वजह से अब जल्दी टेस्टिंग हो पाएगी और मरीजों को चिन्हित कर उनका जल्द से जल्द इलाज शुरू किया जा सकता है।
बीएचयू की माइक्रो बायोलॉजी की हेड ऑफ डिपार्टमेंट संपा अनुप्रभा ने बताया कि यह एक बहुत ही अच्छी मशीन है जिसके जरिए किसी भी मरीज के अंदर कोरोना के संक्रमण की जांच में सिर्फ 1 से 2 घंटे का समय लगता है।
पहले यह रिपोर्ट आने में 3 से 4 दिन का वक्त लगता था उसके बाद इलाज शुरू होता था। उन्होंने बताया कि इस मशीन की एक खामी यह है यह मशीन एक बार में सिर्फ एक ही व्यक्ति का सैंपल टेस्ट कर सकती है।
इस मशीन के साथ ज्यादा लोगों का जांच नहीं किया जा सकता लेकिन इससे काम करना बहुत ही आसान हो सकता है। इस मशीन में काम करने वाले सिर्फ दो लोग ही दो शिफ्ट में काम कर सकते हैं।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।