उत्तरप्रदेश के वाराणसी में नौकरी के नाम पर फिर हुई 25 लाख की ठगी

उत्तरप्रदेश के वाराणसी में नौकरी के नाम पर फिर हुई 25 लाख की ठगी

सिंगरामऊ, वाराणसी, उत्तरप्रदेश: नौकरी जो कि हर सामान्य मनुष्य की जरूरत होती है। जिसके नाम पर सामान्य लोगों से कुछ धूर्त तरह के लोग ना जाने कितने ही रुपयों की ठगी भी करते है।

गोरबतलब हो कि स्थानीय थाने की पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर 25 लाख रूपयो की ठगी की जाने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गाजियाबाद के साहिबाबाद श्यामपार्क निवासी जगदीश आनंद की तहरीर पर की है।

हम आपको बताते चले कि जगदीश आनंद निवासी श्याम पार्क मेन, साहिबाबाद, गाजियाबाद ने पुलिस को जो तहरीर दी है उसमें आरोप लगाया है कि प्राथमिक विद्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर सिंगरामऊ थाना क्षेत्र भेलूपुर तियरा गांव निवासी ओमप्रकाश बबलू तिवारी एवं दिव्य प्रकाश मोनू तिवारी ने उनसे 25 लाख रुपये की मांग की थी।

अपनी तहरीर में उन्होंने यह भी बताया कि साल 2014 – 2015 में उन्होंने 25 लाख रुपये कुल छह किस्तों में दिए। यह रूपये उसने मिश्रौली गांव में स्थित एक ईंट भट्ठे पर दिया था। उन्होंने आगे बताया कि वह लोग जब कभी बीच – बीच में उनसे मिलते तो नौकरी मिल जाएगी का आश्वासन देते रहे। इस तरह से टालते – टालते उन लोगों ने तीन वर्ष बिता दिए।

उन्होंने यह भी बताया कि जब उन लोगो के सामने लिए हुए पैसे वापस करने की मांग राखी गई तो उन्होंने जान लेने की धमकी दे डाली। पुलिस ने जगदीश आनंद की तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हम तो आपसे यही कहेंगे कि अपने जान – माल की जिम्मेदारी स्वंम आपकी है अतः खुद का ध्यान रखें और यू ही किसी की भी बातो में न आए।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.