600 ग्राम हेरोइन सहित तीन पुरुष व एक महिला तस्कर गिरफ्तार, बाजार मूल्य साठ लाख
शनिवार आला सुबह वाराणसी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी। सिगरा पुलिस को रोडवेज समीप संदिग्ध हालत में बुलेट सवार तीन पुरुष व एक महिला दिखे जिनकी तलाशी दौरान 600 ग्राम हेरोइन जिसका बाजार मूल्य साठ लाख बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियों पर एनडीपीएस एक्ट तहत मुकदमा कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
तीन पुरुष व एक महिला गिरफ्तार
गिरफ्तार करने में मुख्यता उप निरीक्षक विजय शंकर यादव चौकी प्रभारी लल्लापुरा सहित उप निरीक्षक धनानंद त्रिपाठी प्रभारी चौकी रोडवेज की भूमिका रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के नाम पता क्रमशः बाबू उर्फ़ आजाद (42) पुत्र सुलतान निवासी कसाब महाल व फरीदा बेगम पत्नी स्वर्गी मुनौवर निवासी काली महाल थाना मुगलसराय जनपद चंदौली, अमित यादव (30) व सूरज यादव(23) पुत्रगण कन्हैया लाल यादव निवासी तेलियाबाग थाना चेतगंज जनपद वाराणसी जिसमे महिला अपराधी का उक्त थाने में आपराधिक इतिहास भी रह चूका है।
घबड़ाने के वजह से पकड़े गए
पुलिस ने बताया की शनिवार सुबह रोडवेज कैंट पर पुलिस अधीक्षक सिटी के निर्देश पर संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर मरी माता मंदिर तरफ से गुजर रहे थे की देखा की मंदिर के समीप तीन पुरुष व एक महिला आपस में लेनदेन कर रहे थे, जिसमे से एक व्यक्ति बुलेट सवार पुलिस वालो को देख घबराते हुए इधर उधर भागने की कोशिश करने लगा, शक होने पर हम लोगो द्वारा उक्त सभी को घेरकर तलाशी लिया तो उपरोक्त अभियुक्तगण बाबू उर्फ़ आजाद, अमित यादव, सूरज यादव, फरीदा बेगम के कब्जे से 600 ग्राम हीरोइन पाउडर बरामद किया गया। जिसका अंतराष्ट्रीय बाजार में लगभग साठ लाख रूपए बताया जा रहा है।