वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे 82 प्रवासी
वाराणसी। आज वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लंदन से 82 प्रवासियों को लेकर एयर इंडिया के विमान पहुंचा।
एयर इंडिया का विशेष विमान AI 0112 वंदे भारत अभियान के तहत भारत की पहल पर दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाया जा रहा है।
लॉक डाउन के कारण विमान सेवाओं पर लगी रोक के बाद ये पहली कामर्शियल फ्लाइट आज वाराणसी पहुंची है।
इन प्रवासियों को एयरपोर्ट से ले जाकर तीन होटेलों में निर्धारित खर्चे पर रोकने की व्यवस्था की गई है। इन प्रवासियों को वाराणसी में लाने और ठहराने की पूरी व्यवस्था प्रशासन द्वारा पहले ही कि जा चुकी थी।
इन प्रवासियों के स्वागत के लिए स्थानीय विधायक डॉ अवधेश सिंह भी वहां मौजूद रहे। एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम द्वारा जांच किये जाने के बाद इन प्रवासियों को होटेलों में ग्रेड के अनुसार विकल्प दिया गया है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।