जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छता मिशन एवं स्वास्थ्य विभाग कार्यक्रमों हुई समीक्षा बैठक
ज्ञानपुर, वाराणसी: सोमवार कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में स्वच्छता मिशन एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही डिजिटल हस्ताक्षर के कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की गई। साथ ही संबंधित विभागों के लिए दिशा – निर्देश भी जारी किये गए।
ईओ भदोही ने पेपरलेस व्यवस्था की उदासीनता बरते जाने को लेकर 10 अधिकारियों को फटकार वा भूमि संरक्षण अधिकारी को नोटिस भी दी हैं। स्तनपान सप्ताह को ठीक प्रकार से चलाये जाने के लिए टीमों को जिम्मेदारी दी गई ताकि सब कुछ ठीक तरह से संपन्न हो सके।
सरकार कार्यालयों को पेपरलेस करना चाह रही हैं
डीएम राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि कार्यालयों को पेपरलेस करना चाह रही हैं सरकार। इस वजह से उदासीन रवैया इसमें किसी भी प्रकार से न ही बरता जाएं। एआरटीओ समेत उपायुक्त सेलटैक्स, डीपीआरओ, सीएमओ, सहायक श्रमायुक्त, एक्सईएन बिजली, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, प्रधानाचार्य आईटीआई, ईओ घोसिया, नई बाजार एवं खमरिया को डिजिटल सिग्नेचर का फार्म न उपलब्ध कराये जाने पर कड़ी फटकार लगाई गई हैं।
उन्होंने अर्थसंख्या कार्यालय में दो दिन के अंदर प्रोफार्मा भरकर उपलब्ध कराने को कहा। इसी प्रकार से स्वच्छता वा पेयजल के सर्वे की समीक्षा बैठक भी ली। साथ ही यह भी कहा कि केंद्रीय एजेंसी एक से लेकर 30 अगस्त तक जिले का सर्वे करेगी। प्रधानों को उन्होंने गावों में गोष्ठी एवं जागरूकता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति ध्यानकेंद्रित करने के लिए प्रधानों से कहा।
वंचित लोगों को लाभ देने के लिए सात योजनाओं द्वारा पात्रों का चयन किया गया। साथ ही यह भी कहा कि जो भी इंसान खुली बैठक से भी इसका लाभ नहीं पाए हैं उनको भी इससे जोड़वाये। इन सबके लिए तहसील से लेकर ब्लॉक तक नोडल अधिकारी जिलास्तर पर नामित कर दिए गए हैं।
डीएम ने इन सबके बाद एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाये जाने को भी कहा। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पांच अगस्त को बूथ एवं छह अगस्त को डोर टू डोर दवाएं पिलाये जाने का कार्यक्रम चलेगा। उन्होंने कहा कि जिले में दो लाख 83 हजार बच्चे है जीरो से लेकर 5 वर्ष तक के हैं। 637 बूथ उनके लिए बनाये गए है।
151 पर्यवेक्षक एवं 1947 टीकाकर्मी पांच दिवसीय टीमों में शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि सीडीओ हरिशंकर सिंह को, एडीएम राम सिंह वर्मा को जोनल, बीएसए अमित कुमार सिंह को, डीपीओ सहित सात को सेक्टर मजिस्ट्रेट भी बना दिया गया है। साथ ही किसी भी कार्य में लापरवाही बरती जाएगी तो कार्रवाई की जाएगी इस बात की हिदायत भी दी।