वाराणसी के कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा नहीं बचेगा नीरव मोदी
वाराणसी: केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार कल यहाँ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के विवाह समारोह में सम्मिलित होने वाराणसी पहुंचे तथा नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके मंगल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा की पीएनबी घोटाले बाज नीरव मोदी नहीं बचेगा।
सरकार शीघ्र ही उसे पकड़ने के उपाय करेगी। साथ ही राज्य मंत्री राजेश मौर्या ने कहा कि आरोपी चाहे समुद्र में छुप जाये या आसमान में चला जाये पकड़ा जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में चल रहे विधानसभा चुनाव में इस बार आश्चर्यजनक रिजल्ट सामने आयेगा क्योंकि पिछले बीस वर्षों में वामपंथी सरकार ने यहाँ कुछ नहीं किया है।
त्रिपुरा में सत्ता परिवर्तन भाजपा के रूप में आएगा। निश्चय ही हमें त्रिपुरा में सफलता मिलेगी क्योंकि त्रिपुरा में कोई आउटपुट नहीं दिख रहा है। भाजपा इस राज्य में अपनी पकड़ बना चुकी है। अब जनता बदलाव चाहती है।
राहुल गांधी के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि राहुल से पूछिए यह घोटाला किसके कार्यकाल का है। मोदी सरकार ज़रूर ही घोटाले के आरोपियों को पकड़ लेगी। जनता सरकार पर विश्वास रखे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मंत्री ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम और श्रम विभाग के कार्यक्रम के आयोजन के बारे में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से पता चलता है कि बीजेपी समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर भी खुशिया लाने की कोशिश कर रही है |
जिस प्रकार से हमारे पीएम मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया है। उसमे हमारे समाज का अंतिम व्यक्ति भी खड़ा हो, इस लिए इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है |प्रदेश में बोर्ड की परीक्षा में हो रही नकल पर स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि बीजेपी सरकार के राज में नकल को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।