चौखंडी स्टेशन पर अभी से हुई पेयजल की किल्लत, क्या होगा गर्मी में हाल
वाराणसी: गर्मी का मौसम आने में अभी समय बाकी है लेकिन पेयजल की समस्या अभी से शुरू हो गयी है। वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र का चौखंडी रेलवे स्टेशन भी इस समस्या से ग्रसित है। यहाँ लगे दो नलकूप जाड़े से ही खराब हैं जिससे स्टेशन पर पेयजल की किल्लत हो गयी है।अब गर्मी में क्या हाल होगा इसका पता नहीं। आये दिन यात्री पानी को लेकर स्टेशन पर हंगामा भी करते हैं लेकिन इस बाबत कुछ हो नहीं सका।
पानी की समस्या का समाधान न होने की वजह से आये दिन यात्री परेशान होते रहते हैं। जिससे कई बार यात्रियों और स्टेशन कर्मचारियों में विवाद भी हो चूका है। दरअसल चौखंडी स्टेशन पर बीते वर्षों में भूजल का स्तर काफी नीचे चला गया है जिससे रेलवे स्टेशन पर लगे दो नलकूप ख़राब हो चुके हैं और इनमे से पानी नहीं आता है। इससे पूरे स्टेशन की पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था गड़बड़ा गई।
दूसरी तरफ रेल कर्मचारी राजाराम.चन्द्रभान.महेंद्र ने बताया कि समस्या को लेकर रेलवे विभाग के सम्बंधित उच्चाधिकारियों से लेकर विभागीय स्तर भी कई बार अवगत कराया लेकिन कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई। इससे यात्रियों के साथ साथ हम कर्मचारियों के सामने पेयजल को लेकर बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।