मंडुआडीह आरओबी को लेकर कांग्रेस ने दी चेतावनी, बोले गरिमा के अनुसार कार्य करें मुख्यमंत्री
वाराणसी: शहर के मंडुआडीह – महमूरगंज में बने आरओबी को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर से सरकार पे निशाना निशाना साधा है और आरओबी के शुरुआत में हो रही लेटलतीफी को लेकर एक बार फिर से सरकार को चेतावनी दी है।
शिवाजीनगर पार्क महमूरगंज में विभिन्न सामाजिक संगठनों की आवश्यक बैठक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव श्वेता राय की अध्यक्षता में हुई जिसमें महीनों से बनकर तैयार महमूरगंज -मंडुवाडीह सेतु के जनहित में नहीं चालू होने की स्वर से भर्त्सना की गयी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र मेल कर मांग की गयी की जल्द से जल्द पल को चालू किया जाये।
मुख्यमंत्री पद की गरिमा को धूमिल करने का लगाया आरोप
इसी मामले पर बात करते हुए श्वेता राय ने कहा की मुख्यम्नत्री जी पद के गरिमा के अनुसार काम नहीं कर रहे है वह महीने में तीन बार वाराणसी आ चुके है लेकिन केवल निरीक्षण करके प्रधानमंत्री को रिपोर्ट भेज देते है जो की मुख्यमंत्री जैसे पद पे आसीन व्यक्ति को बिलकुल भी सोभा नहीं देता।
बैठक में कांग्रेस नेताओ और कार्यकर्ताओ ने एक स्वर में आवाहन किया की यदि 20 फरवरी तक पुल जनता के लिए चालू नहीं किया गया तो 21 फरवरी से विभिन्न सामाजिक संगठनों और एवं क्षेत्रीय लोगो के साथ सड़क उतारकर हम प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेंगे।
दूसरी सरकार की योजनाओं को प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के सांसद के रूप में केवल अपना शिलापट लगवाने के लिये कार्यो को विलम्बित कर जनविरोधी कार्यों को अन्जाम दे रहे हैं। बैठक में प्रमुख रूप से प्रबोधिनी फाउण्डेशन के विनय शंकर राय मुन्ना, शिवाजी नगर कल्याण समिति के कौशल सिंह, स्वामी सहजानन्द विचार मंच जितेन्द्र तिवारी, नारी चेतना शक्ति काशी की सचिव किरन सिंह आदि नेतागण मौजूद रहे।