बीएचयू के सर सुन्दर लाल अस्पताल में दिव्यांगजनों को मिलेगी ये विशेष सुविधा
वाराणसी: बीएचयू के सर सुन्दर लाल अस्पताल में दिव्यांगजनों के लिए अनूठी पहल की शुरुआत अस्पताल के ही चिकित्सा अधीक्षक प्रो विजय नाथ मिश्र ने की है। पत्र के साथ मिलकर चिकित्सा अधीक्षक से दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं की मांग केंद्रीय सलाहकार बोर्ड दिव्यांगजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सलाहकार डॉ उत्तम ओझा ने की थी। इस मांग को स्वीकार करते हुए चिकित्सा अधीक्षक ने तुरंत ही आदेशित किया है की दिव्यांगजनों को विशेष सुबिधाये दी जाये।
दिव्यांगजन काउंटर खोला जाएगा
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने इस सम्बन्ध में बताया है की सबसे पहले पांच दिव्यांग को देखा जाएगा जैसे ही दिव्यांगजनों के चिकित्सालय में ओपीडी की शुरुआत होगी। इन सबके साथ ही एक अलग से दिव्यांगजन काउंटर खोला जाएगा दिव्यांगजनों के लिए। जो कि लगातार 24 घंटे कार्य करेगी।
बेड संख्या एक दिव्यांगजनों के लिए होगा आरक्षित
सिर्फ इतना ही नहीं सभी ओपीडी एवं जांच केंद्र के सामने दिव्यांगजनों के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। इनके लिए जो कुर्सियां होंगी उनका रंग नीला और सफ़ेद रहेगा। प्रत्येक तल पर ओपीडी स्थल पर अलग से शौचालय की व्यवस्था भी दिव्यांगजनों के लिए होगी। इनके लिए बेड संख्या एक प्रत्येक वार्ड में आरक्षित रहेगी।
डॉ उत्तम ओझा ने रखे विचार
चिकित्सा अधीक्षक प्रो विजय नाथ मिश्रा ने डॉ उत्तम ओझा को इस आशय का लिखित पत्र प्रदान कर दिया। इस मौके पर डॉ उत्तम ओझा ने कहा कि सौ वर्षो के बाद महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के चिंतन के अनुसार दिव्यांगजनों के लिए काम हुआ है। प्रो विजय नाथ मिश्रा ने इस कार्य द्वारा अनुकरणीय उदहारण पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में रखा है। इस मौके पर उपस्तिथ हुए डॉ सुनील मिश्रा, सारिका दुबे, सुनील सिंह।