बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान में संपन्न हुई मस्ती भरी फ्रेशर पार्टी
वाराणसी: मंगलवार को बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच नवागन्तुक प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत हुआ। इस दौरान फिल्मी गीत पर जमकर थिरकने के साथ ही रैंप पर कैटवॉक कर द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने धूम मचा दी। वही अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने समारोह में खूब सारी तालियों द्वारा दर्शकों की वाहवाई लूटी।
संस्थान के निदेशक ने छात्रों को किया प्रेरित
हम आपको बताते चले कि आयोजित स्वागत समारोह अभिनंदन -2018 की शुरुआत संस्थान के शताब्दी कृषि सभागार में विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ ही महामना की तस्वीर पर माल्यार्पण कर हुआ। संस्थान के निदेशक प्रो.ए वैशंपायन ने जीवन में निर्धारित लक्ष्य के लिए जहां छात्रों को प्रेरित किया तो वहीं दूसरी तरफ छात्रों को बधाई देने का काम संकाय प्रमुख प्रो.वंदना बोस ने किया।
छात्रों द्वारा विभिन्न प्रतिभाग किया गया
वहीं छात्रों द्वारा विभिन्न प्रतिभाग किया गया जिनमें मूक अभिनय के साथ ही रैंपवॉक, नृत्य, संगीत, एकल अभिनय में शानदार प्रस्तुति दे सभी को थिरकने एवं ताली बजाने के लिए विवश कर दिया गया। द्वितीय वर्ष के छात्रों का खेती का काम करने वाले किसानों को समर्पित इस आयोजन में बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा।
छात्र सलाहकार की देखरेख में हुआ आयोजन
रंग-बिरंगे परिधानों से सुसज्जित होकर पहले एकल एवं बाद में ग्रुप में छात्र-छात्रा द्वारा किय जाने वाला रैंप पर आयोजित कैटवॉक संस्थान में हुए इस आयोजन का मुख्य केंद्रबिंदु बना। आयोजन छात्र सलाहकार प्रो.कल्याण घड़ेई की निगरानी में संपन्न हुआ जिसमें परिजन्य पावन को मिस्टर फ्रेशर का वा मिस फ्रेशर के रूप में अयंतिका मलिक का चुनाव किया गया साथ ही स्मृति चिह्न भी प्रदान किया गया।