तिरंगा फहराकर अफसरों से बोले कमिश्‍नर, ज्‍वाइनिंग के दिन जैसा ही जोश से करो काम

तिरंगा फहराकर अफसरों से बोले कमिश्‍नर, ज्‍वाइनिंग के दिन जैसा ही जोश से करो काम

वाराणसी: बुधवार को वाराणसी मण्डल एवं जनपद में 72 वें स्वतन्त्रता दिवस को बहुत ही धूम-धाम व सादगी के मनाया गया। सुबह से ही सरकारी-अर्द्ध सरकारी कार्यालय भवन स्कूल-कालेजों समेत जगह-जगह, चौराहा-तिराहा सहित सुबह से ही राष्ट्रगान बज रहे थे जिसको सुनकर 72 वर्ष पूर्व आजादी की पहली सुबह याद आ रही थी। जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट भवन पर, कमिश्नर दीपक अग्रवाल कमिश्‍नरी कार्यालय पर, सीडीओ गौरांग राठी ने विकास भवन पर और इन सबके साथ ही कार्यालय अध्यक्षों ने सभी कार्यालय भवनो पर 15 अगस्त पर प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराया।

शहीदो को याद कर किया नमन

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज मण्डलीय कार्यालय पर फहराने के बाद स्वाधीनता दिवस की बधाई देते हुए अपने सम्बोधन के दौरान जहां शहीदो को याद कर नमन किया वहीं स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें मंडलवासियों को दी। आगे उन्होंने कहा कि त्याग व बलिदान का अविस्मरणीय इतिहास है भारत का स्वतन्त्रता संग्राम। हम सभी को उत्थान व विकास की दिशा में आगे कदम बढाने की सीख देता है यह आज का दिन। एक-दो दिन का नही बल्कि जीवन पर्यन्त व्यवहारिकता में लाने का होता है राष्ट्रवाद।

गौरव गाथाओं का किया गया उल्लेख

इन सबके साथ ही महान् देश भक्तों की गौरव गाथाओं वा भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के शहीदो का भी कमिश्नर ने उल्लेख किया। अपनी बात में आगे शामिल हुए कर्मचारियों वा अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम सब सरकारी सेवा में कार्यरत है। इसलिए हमें वह जोश बरकरार रखना होगा जो जोश सेवा में आने के पहले दिन में था। इन सबके साथ कहा की हमें उन शासन की विभिन्न कल्याणकारी एवं विकासोन्मुख योजनाओ का सही तरीके से संचालन करना चाहिए जो की लागू हुई है। साफ-सफाई को जीवन लाने का, पॉलिथीन का प्रयोग कभी नही करने का और कम से कम एक वृक्ष लगाने का संकल्प इस शुभ अवसर पर दिलाया।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles