वाराणसी: काशी के मंदिरों में हो रही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जल्द ठीक होने की प्रार्थना
वाराणसी: अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक बनी हुई है नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती है वह। सिर्फ इतना ही नहीं जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना- सभाएं धार्मिक नगरी काशी में भी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के लिए चल रही है। पूर्व प्रधानमंत्री के समर्थको के साथ ही भाजपा के कार्यकर्त्ता भी सभी मंदिरों में पूजा – अर्चना कर रहे है।
लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया अटल बिहारी को
हम आपको बताते चले कि पिछले 24 घंटे में एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री की हालत और भी ज्यादा बिगड़ी है। जिसके बाद से ही समस्त देश में शोक का माहौल व्यापत हो गया है। हर इंसान पूर्व प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य ठीक होने को लेकर अपने – अपने तरीके से प्रार्थना कर रहे हैं। लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर इस समय पूर्व प्रधानमंत्री को रखा गया है। नेता अपनी उपस्थित एम्स में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने के लिए दर्ज करा रहे है।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया रुद्राभिषेक
अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक बनी हुई है यह बताया जा रहा है। उनकी इतनी गंभीर स्थिति को देखकर समग्र देशवासी उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे है। धार्मिक नगरी काशी में भगवान शंकर का रुद्राभिषेक सहित महामृत्युंजय मंत्र का जाप भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया। पूर्व प्रधानमंत्री के जल्दी से जल्दी ठीक होने के लिए भगवान से कामना भी की गयी।
पंचवटी मंदिर में भी कार्यकर्ता कर रहे अटल बिहारी के लिए पूजन
दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ता हवन पूजन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के स्वास्थ्य को लेकर मलदहिया स्थित पंचवटी मंदिर में कर रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य लाभ की कामना श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंचे वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने भी की। साथ ही उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सिर्फ राजनीतिक नेता ही नहीं थे बल्कि समग्र भारतवर्ष के चहेते भी थे।
अटल बिहारी को हर दल के नेता ने अपना स्वीकारा है
अटल बिहारी वाजपेयी को हर दल के नेता ने अपना स्वीकारा है सिर्फ इतना ही नहीं उनके बारे में कभी कोई विपरीत बात कम्युनिस्ट विचारधारा के लोगों ने भी नहीं कही है। इस वजह से वह सभी के आदर्श और प्रिय है। साईं बाबा की आरती के दौरान अटल जी के स्वास्थ्य के लिए मलदहिया स्थित श्री साईं बाबा मंदिर में उनके ठीक होने की प्रार्थना की।