वाराणसी: बाढ़ राहत सामग्री पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस द्वारा केरल भेजी जाएगी
वाराणसी: 28 अगस्त को रात नौ बजे कैंट रेलवे स्टेशन से साप्ताहिक ट्रेन पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस द्वारा केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी जाएगी। सोमवार को कैंट रेलवे स्टेशन के स्टेशन निदेशक आनंद मोहन ने यह जानकारी दी।
राहत सामग्री भेजने के लिए पार्सल विभाग से करें संपर्क
सोमवार को कैंट रेलवे स्टेशन के निदेशक से बीएचयू के छात्र सहित शहर के संभ्रांत लोगों ने मुलाकात कर राहत सामग्री केरल भेजने के लिए व्यवस्था कराये जाने की बात भी कही। वहीं पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन में एक पार्सल कोच आरक्षित कर दिया गया है यह बात स्टेशन निदेशक ने स्वयं बतायी। जिस किसी को भी राहत सामग्री भेजने की इच्छा हो वह पार्सल विभाग से संपर्क कर सकता है। यह सुविधा निशुल्क है।
छात्र आए बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आगे
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र केरल में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए आगे आ गए हैं। एम. एस. डब्ल्यू. द्वितीय वर्ष की छात्रा निधि राय के नेतृत्व में समाज कार्य विभाग के छात्रों का दल अभियान चलाकर सिगरा से लेकर अस्सी घाट तक लोगों से अपील करता हुआ आ रहा है।
अभियान की अनोखी खूबी
इस बीच केरल के बाढ़ पीड़ितो की आर्थिक मदद के लिए मृत्युंजय, आस्था एवं सचिन ने अन्य लोगो को भी बाढ़ पीड़ितो की आर्थिक सहायता के लिए प्रोत्साहित किया। इसमे लोगों से सहयोग राशि इक्कठा न करके उनके पेटीएम एकाउन्ट के माध्यम से सीधे केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में भेजी जा रही है जो की इस अभियान की अनोखी खूबी है।