वाराणसी: 25 अगस्त को आ रही है अटल जी की अस्थियां, आप भी दे सकेंगे श्रद्धांजलि
वाराणसी: भारत की आन बान शान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं। हरिद्वार में गंगा में उनकी अस्थियों को प्रभावित कर दिया गया है। 24 अगस्त को लखनऊ में गोमती नदी में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कहे अनुसार बाजपेयी जी की अस्थियां प्रवाहित कर दी जाएंगी। इन सबके साथ ही उसी रात यह अस्थिकलश लखनऊ से चलकर देर रात जौनपुर में ठहरने के बाद 25 अगस्त को वाराणसी में पहुंचेगा। इस सम्बन्ध में जानकारी अपने ट्विटर एकाउंट पर राज्य मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी द्वारा दी गई।
राज्य मंत्री ने किया ट्विट
अपने ट्विटर एकाउंट पर सूबे के राज्य मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने लिखा है कि अटल जी का अस्थिकलश 24 अगस्त को लखनऊ से चलकर जौनपुर में रात्रि रूककर वाराणसी पहुंचेगा साथ ही विशाल श्रधांजलि सभा डॉ राजेन्द्र प्रसाद घाट पर होगी। इससे पहले वर्ष 1948 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अस्थिकलश वाराणसी में आया था एवं इन सबके साथ ही बेनियाबाग के मैदान में शहर के बीचों बीच इस अस्थिकलश को आम जनता के दर्शन के लिए रखा गया था। उसके बाद अब यह दूसरी बार है जब वाराणसी में गंगा में प्रवाहित करने के लिए किसी जननायक की अस्थियां लायी जा रही है।
आप भी कर सकते है अस्थि कलश के दर्शन
हम आपको बताते चले कि डॉ राजेंद्र प्रसाद घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश आम जनता के दर्शन के लिए रखा जाएगा साथ ही इन अस्थियों को एक विशाल श्रद्धांजलि सभा के बाद यहीं गंगा में प्रवाहित कर दिया जाएगा। अटल जी के देहांत के उपरान्त सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि प्रदेश की सभी नदियों में अटल जी की अस्थियां प्रवाहित कर दी जाएगी। उनकी अस्थियां लखनऊ के बाद वाराणसी इसी क्रम में लायी जा रही हैं, जहां उनकी अस्थियां गंगा, वरुणा एवं गोमती नदी में भी प्रवाहित की जाएँगी।