मोदी का जलवा, नवजात शिशु का नाम रखा नरेंद्र मोदी
वाराणसी: सोमवार को पीएम ने अपना 68 वां जन्मदिन अपने छोटे-छोटे बच्चों संग संसदीय क्षेत्र में मनाया तो तो वहीं दूसरी तरफ सोमवार को ही एक नरेंद्र का जन्म भी हुआ। यह काशी वासियों का पीएम मोदी के लिए प्यार कहे या उनकी जनप्रसिद्धि शहर के विशेश्वर गंज निवासी नारायण केशरी एवं सुमन केशरी ने अपने नवजात शिशु का नाम पीएम के नाम पर ही ‘नरेंद्र मोदी’ रख डाला।
टंडन नर्सिंग होम में जन्मा नवजात शिशु
हम आपको बताते चले जब राष्ट्र के गौरव पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में छोटे प्यारे बच्चो के साथ अपना जन्मदिन माना रहे थे ठीक उसी वक्त टंडन नर्सिंग होम जो कि शहर के प्रसिद्द पियरी क्षेत्र में स्थित में एक नवजात शिशु ने जन्म लिया।
नवजात शिशु की मां द्वारा कही गई यह बाते
इस सम्बन्ध में बात करते हुए सुमन केशरी जो कि नवजात शिशु की मां है ने बताया कि मुझे नहीं पता था कि आज ही मेरी गोद हरी होगी। शायद ऊपर वाले की कृपा रही इस कारण पीएम के जन्मदिवस के इस शुभअवसर पर मुझे पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई इस वजह से हमने आपसी मन बनाकर अपने बच्चे का नाम ‘नरेंद्र मोदी’ रख दिया।
किराने की दुकान करते है नवजात के पिता
नारायण केसरी जो की नवजात ‘नरेंद्र मोदी’ के पिता है वह विशेश्वरगंज में किराने की दुकान चलाते है। उन्होंने बात करते हुए कहा कि मैं तो किराने की दुकान चलता हूं पर अपने पुत्र ‘नरेंद्र मोदी’ का व्यक्तित्व उसके नाम के हिसाब से ही बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत करुंगा। वहीं नवजात ‘नरेंद्र मोदी को देखने के लिए लोग नर्सिंग होम में जा रहे हैं।